सुनैना वर्मा मेमोरियल विमेंस क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन, पहले मैच में रूद्रमा देवी एकादश विजयी
पटना में पुतुल फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनैना वर्मा मेमोरियल विमेंस क्रिकेट प्रतियोगिता की आज से शुरुआत हो गई. आज खेले गए उद्घाटन मैच में रूद्रमा देवी एकादश ने वेलू नचियार एकादश को लगभग एकतरफा मुकाबले में 100 रनों से हरा दिया.
पटना में पुतुल फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनैना वर्मा मेमोरियल विमेंस क्रिकेट प्रतियोगिता की आज से शुरुआत हो गई. आज खेले गए उद्घाटन मैच में रूद्रमा देवी एकादश ने वेलू नचियार एकादश को लगभग एकतरफा मुकाबले में हरा दिया.
अपूर्वा कुमारी ने बनाए नाबाद 73 रन
रूद्रमा देवी एकादश ने अपूर्वा कुमारी के नाबाद 73 रनों की बदौलत 100 रनों से जीत हासिल की, टॉस जीतकर रूद्रमा देवी एकादश की कप्तान और रणजी टीम में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली रचना सिंह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पहले विकेट के लिए बनाए 78 रन
रचना सिंह के इस निर्णय को सही साबित करते हुए टीम की दोनों ओपनर प्रिती कुमारी और हर्षिता भारद्वाज ने प्रथम विकेट के लिए बहुमूल्य 78 रन जोड़े. उसके बाद इस स्कोर पर प्रिती कुमारी के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा. प्रिति ने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य 37 रन बनाए.
गुब्बारे उड़ाकर किया गया उद्घाटन
प्रतियोगिता का उद्घाटन अनु आनंद कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की निदेशिका श्रीमति शिल्पी शालिनी , श्रीमति शिवांगी शैली और पुतुल फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री सतीश चन्द्र वर्मा ने गुब्बारे उड़ाकर किया. टॉस की प्रक्रिया अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक श्री सुमित प्रकाश ने संपन्न कराया.
Also Read: Bihar Love Story: बिहार के अस्पताल में हुआ प्यार, सात दिनों में ही पहुंचा अपने अंजाम तक
मैच का लाईव प्रसारण न्यूज़ फोर टी वी चैनल पर
इस अवसर पर वहां तन्मय कुमार, आशुतोष कुमार, नीलेश कुमार और अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक श्री सुमित प्रकाश उपस्थित रहें. वोमेन आफ द मैच का पुरस्कार श्री विवेक राणा ने जबकि विजेता की ट्राफी श्री मनीष नंदन ने विजयी टीम की कप्तान अपूर्वा कुमारी को प्रदान किया. पुरे मैच का सीधा प्रसारण न्यूज़ फोर टी वी चैनल द्वारा किया गया.