बिहार में सूर्य उपासना का महापर्व छठ आते ही हर घर और मुहल्ले में छठ के गीत बजने लगते हैं. बिहार में इस पर्व का एक अलग ही महत्व है, दूसरे देश और शहर में रहने वाले लोग भी इस पर्व में बिहार आते हैं. हालांकि आज इस ग्लोबलाइजेशन के दौर में छठ महापर्व अब विदेशों में भी मनाया जाने लगा है. इसी पर्व को लेकर अब नितिन नीरा चंद्रा के छठ गीत का सातवां संस्करण रिलीज हो गया है. इस गीत को सुनीधि चौहान ने अपनी मधुर आवाज में गाया है.
चंपारण टॉकीज के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन नीरा चंद्रा की ओर से हर साल छठ पर्व पर गीत रीलीज किया जाता है. इस बार भी वो छठ के सातवें संस्करण का गीत लेकर आए हैं. उनका गीत आज बुधवार को यूट्यूब पर रीलीज किया गया. इस गीत को सुनीधि चौहान ने गाया है. वहीं इसमें नीतू चंद्रा ने अभिनय किया है. इसका टीजर 23 अक्तूबर को रीलीज किया गया था.
Also Read: Chhath Geet : पवन सिंह और सोनू निगम का छठ गीत ‘व्रत छठी माई के’ एक बार फिर से इंटरनेट पर मचा रहा धूम
चंपारण टॉकीज भारत में मैथिली भाषा में फिल्मों के निर्माण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाला पहला प्रोडक्शन हाउस है. इसी के निर्देशक नितिन नीरा चंद्रा हैं जो हर वर्ष छठ गीत लेकर आते हैं. इस बार के छठ गीत को सुनिधि चौहान ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. वहीं इस गाने को अपने संगीत से निखिल कामत ने सजाया है और इस गाने के बोल डॉ. सागर ने लिखे हैं. आज रिलीज होने के बाद से अब तक इस गाने को 53 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.