रंजिश में की गयी थी सन्नी की हत्या, नामजद प्राथमिकी
patna news:मसौढ़ी. थाना के शिवाजीनगर चौराहा स्थित ट्रांसफार्मर के पास सोमवार की रात पांच बदमाशों ने थाना के कश्मीरगंज निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ पप्पू केसरी के 18 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार की हत्या चाकू मार कर दी थी.
मसौढ़ी. थाना के शिवाजीनगर चौराहा स्थित ट्रांसफार्मर के पास सोमवार की रात पांच बदमाशों ने थाना के कश्मीरगंज निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ पप्पू केसरी के 18 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार की हत्या चाकू मार कर दी थी. इस संबंध में धर्मेंद्र कुमार ने बलियारी गांव के मोनू कुमार और सोनकुकरा निवासी मनीष शर्मा के पुत्र लक्की कुमार समेत दो अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जाता है. इस बाबत पुलिस ने बताया कि दो-चार दिन पूर्व सन्नी ने किसी कारणवश आरोपितों की पिटाई कर दी थी. इससे आरोपित उससे नाराज थ. इधर बीते सोमवार की रात संघतपर से एक बर्थ डे पार्टी में शामिल होने के बाद सन्नी घर लौट रहा था.इसी दौरान रास्ते में शिवाजीनगर के पास घात लगाये बदमाशों ने उसे घेर लिया. इस दौरान उनके बीच बकझक हुई और फिर आरोपितों ने चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उपचार के लिए उसे एसडीएच ले जाया गया था. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
इधर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि फिलहाल सभी आरोपित फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर छापेमारी की जा रही है.शव जलाने बाढ़ आये लोगों से मारपीट, चार जख्मी
बाढ़. उमानाथ गंगा घाट पर शव जलाने के लिए आये शेखपुरा जिले के चार ग्रामीणों को स्थानीय लोगों ने विवाद में मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस दौरान काफी देर तक हंगामा मचा रहा. शेखपुरा जिले के कोसरा गांव से ग्रामीण शव जलाने के लिए बाढ़ आये थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों से घाट के पास विवाद हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घेर कर शेखपुरा निवासी लोगों को डंडे से पिटाई शुरू कर दी. मारपीट में शेखपुरा निवासी राधेश्याम (32वर्ष) रामबालक सिंह (70वर्ष) गौरव कुमार सहित चार लोग जख्मी हो गये जिन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि जख्मी ने फिलहाल थाने को लिखित सूचना नहीं दी है. वहीं दूसरी तरफ हुसैनगंज गांव में पंकज कुमार और मिंता देवी के बीच हुए झगड़े में कई लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है