पटना के बेउर जेल से दी गई जमीन कारोबारी को मारने की सुपारी, पिस्टल के साथ धराये दो अपराधी
पटना: पटना सिटी एरिया की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने और जमीन कारोबारी की हत्या की योजना बनाते दो अपराधियों को गोपालपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को पकड़ा. दोनों पेशेवर हत्यारे हैं. इनमें एक खाजेकलां थाना क्षेत्र के मौला शाह का बाग निवासी मो शहाबुद्दीन का बेटा मो बिलाल, जबकि दूसरा बहादुरपुर थाना अंतर्गत बाजार समिति निवासी शंकर किशोर का बेटा सुमित कुमार उर्फ गोलू है. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद की है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्वी सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने मामले का खुलासा किया.
पटना: पटना सिटी एरिया की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने और जमीन कारोबारी की हत्या की योजना बनाते दो अपराधियों को गोपालपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को पकड़ा. दोनों पेशेवर हत्यारे हैं. इनमें एक खाजेकलां थाना क्षेत्र के मौला शाह का बाग निवासी मो शहाबुद्दीन का बेटा मो बिलाल, जबकि दूसरा बहादुरपुर थाना अंतर्गत बाजार समिति निवासी शंकर किशोर का बेटा सुमित कुमार उर्फ गोलू है. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद की है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्वी सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने मामले का खुलासा किया.
ढाई लाख में ली थी हत्या की सुपारी
मो बिलाल पेशेवर हत्यारा है. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि हत्या मामले में बेऊर जेल में बंद एक कुख्यात शूटर के लिए काम करता है. कुछ दिन पहले जेल में मुलाकात के दौरान गोपालपुर निवासी एक चर्चित जमीन कारोबारी की हत्या के लिए उसने ढाई लाख की सुपारी ली थी. अगर पुलिस नहीं पकड़ती, तो एक से दो दिन के अंदर वह संबंधित कारोबारी की हत्या कर देता.
आर्म्स एक्ट व हत्याकांड में जेल जा चुका है मो बिलाल
पूछताछ में अपराधियों ने बताया है कि हत्या के साथ-साथ वह बहादुरपुर, खाजेकलां, आलमगंज, कंकड़बाग बाइपास व गोपालपुर आदि थाना क्षेत्रों में जमीन कारोबारियों के बीच खौफ पैदा करने के लिए भी सुपारी लेते हैं. वहीं, सिटी एसपी ने बताया कि मो बिलाल पहले भी आर्म्स एक्ट व हत्याकांड में जेल जा चुका है. पूछताछ के दौरान इसने हत्या, रंगदारी व मारपीट से संबंधित कई मामलों का खुलासा किया.
Also Read: पटना के आयुर्वेदिक कॉलेज में शैक्षणिक पदाधिकारियों की भारी कमी, मान्यता पर छा सकता है संकट…
Published by : Thakur Shaktilochan Shandilya