सुपौल के सांसद दिलेश्वर कमैत लोकसभा में जदयू के नेता
लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता सुपौल के सांसद दिलेश्वर कमैत को बनाया गया है.
संवाददाता,पटना
लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता सुपौल के सांसद दिलेश्वर कमैत को बनाया गया है. दिलेश्वर कमैत दूसरी बार सुपौल लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं. लोकसभा में जदयू के 12 सदस्य हैं. वहीं राज्यसभा में संजय कुमार झा जदयू संसदीय दल के नेता होंगे. संजय झा समेत राज्यसभा में जदयू के चार सदस्य हैं. राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता पद का दायित्व सौंपने के लिए संजय झा ने ट्वीट कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है