Video: बिहार के सुपौल में घरों में घुस रहे तेंदुआ को देखिए, पूजा घर में जाकर बैठा तो भागी महिला
VIDEO: बिहार के सुपौल में एक तेंदुआ घरों में घुस रहा है और लोगों पर हमले कर रहा है. इसकी खोज जारी है देखिए वीडियो
Supaul Tendua Video: बिहार के सुपौल जिले में एक तेंदुआ ने आतंक मचाया है. बसंतपुर प्रखंड के रानीगंज में इस तेंदुआ को मंगलवार की देर रात को देखा गया. तेंदुआ एक घर में चौकी के नीचे छिपा हुआ था. घर की महिलाएं कपड़े सिलने बैठी थी. अचानक तेंदुआ गरजने लगा. जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं शोर सुनने पर तेंदुआ हमलावर हो गया और कई लोगों पर उसने हमला कर दिया. इस हमले में चार लोग जख्मी हो गए. तेंदुआ वहां से भाग गया. एक महिला ने देखा कि तेंदुआ पूजा घर में बैठा है. जिसके बाद डर से महिला ने दरवाजा बंद कर लिया. वन विभाग और डायल-112 की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पूजा घर की दीवार तोड़ने का प्रयास तेंदुआ कर रहा था. किसी तरह वो भाग निकला. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.रात में रेस्क्यू अंधेरे की वजह से रूक गया. बुधवार की सुबह पूर्णिया से भी वन विभाग की टीम पहुंची है. बसंतपुर सीओ हेमन्त अंकुर ने लोगों को सतर्क रहने कहा है.
(सुपौल से राजीव झा की रिपोर्ट)