सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार बनाये गये कोरियाई पर्यटन के राजदूत
सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को 2024 के लिए कोरिया पर्यटन का मानद राजदूत नामित किया गया है.
संवाददाता, पटना सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को 2024 के लिए कोरिया पर्यटन का मानद राजदूत नामित किया गया है. इस समझौते पर बुधवार को नयी दिल्ली में हस्ताक्षर किये गये. आनंद सियोल स्थित कोरिया पर्यटन संगठन (केटीओ) कार्यालय में आधिकारिक पदनाम समारोह के लिए दक्षिण कोरिया भी जायेंगे. इस संबंध में भारत और सार्क देशों के क्षेत्रीय निदेशक म्योंग किल यूं ने कहा है कि सुपर 30 की अपनी अग्रणी पहल के कारण दक्षिण कोरिया में काफी लोकप्रिय रहे आनंद कुमार ने कोरियाई भाषा में प्रकाशित अपने जीवन पर बेस्ट सेलर की किताब भी देखी. बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म ””””सुपर 30”””” आनंद कुमार के जीवन पर बनायी गयी थी. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आनंद कुमार की अग्रणी पहल मेधावी छात्रों को दक्षिण कोरिया द्वारा दिये जाने वाले अवसरों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी. खासकर 14 से 18 साल के बच्चों के लिए यह खास अवसर है. उन्होंने कहा कि माता-पिता भी आवेदन पत्र भरकर कोरिया सुपर 30 कार्यक्रम के लिए अपने बच्चों को नामांकित कर सकते हैं. इसे लेकर आनंद कुमार ने कहा कि कोरियाई पर्यटन का राजदूत बनना शिक्षक आनंद को नहीं, बल्कि भारत के सभी शिक्षकों का सम्मान है. आनंद कुमार ने कहा कि आधुनिक समय में छात्रों को तकनीकी रूप से उन्नत देश का बहुत जरूरी एक्सपोजर देने के लिए यह एक अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्र आदान-प्रदान कार्यक्रम का हिस्सा बनना एक नया अनुभव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है