एनएचएम को नियमित कर्मचारियों का समर्थन

मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा कर्मचारी संघ के बैनर तले एनएचएम स्वास्थ्य कर्मी विगत 38 दिनों से कार्य बहिष्कार पर रहते हुए आंदोलित हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:36 PM

मसौढ़ी. मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा कर्मचारी संघ के बैनर तले एनएचएम स्वास्थ्य कर्मी विगत 38 दिनों से कार्य बहिष्कार पर रहते हुए आंदोलित हैं. इधर बुधवार को उनके समर्थन में स्वास्थ्य विभाग के नियमित कर्मी भी आ गये हैं और वे भी तीन दिनों तक कार्य बहिष्कार करेंगे. इसे लेकर बुधवार को पीएचसी में धरने का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विरंच कुमार ने किया. इस अवसर पर प्रखंड शाखा के मंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि कोलकाता जैसे शहर में एक महिला चिकित्सक सुरक्षित नहीं है. वहीं बिहार में एफआरएएस सिस्टम में एएनएम कर्मियों को तीन बार उपस्थिति दर्ज करने का अव्यवहारिक व अविवेकपूर्ण आदेश जारी किया गया है. जिसका संघ जोरदार ढंग से विरोध कर रहा है, लेकिन सरकार हमारी बातों को अनसुना करते हुई चुप्पी साध रखी है. मौके पर निशी कुमारी, बिनती कुमारी, खुशबू कुमारी, बिन्नती कुमारी, मंजू कुमारी, मनिका कुमारी, शैलेंद्र कुमार, प्रियंका कुमारी, रिभा कुमारी, संगीता कुमारी, अंजु कुमारी, सरिता भारती एवं प्रीती स्वाती समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version