Patna News: पीएमसीएच में पहली बार कमांडो विधि से मुंह के कैंसर की हुई सर्जरी
पीएमसीएच में डॉक्टरों ने पहली बार कमांडो विधि से मुंह के कैंसर की सर्जरी की़ मरीज गुटखा खाने से कैंसर से पीड़ित हो गया था.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-12T00-49-16.jpeg)
संवाददाता, पटना : पीएमसीएच के कैंसर रोग विभाग में जबड़े की सर्जरी शुरू कर दी गयी है. यहां डॉक्टरों ने पहली बार कमांडो विधि से सर्जरी कर पीड़ित के मुंह, जबड़े और गले के कैंसरग्रस्त बड़े हिस्से को अलग किया. इसके बाद छाती से मांस और चमड़े का हिस्सा लेकर जबड़ा का पुनर्निर्माण भी किया. यह ऑपरेशन डॉ आइएस ठाकुर के यूनिट में कैंसर सर्जन डॉ अमित कुमार और सर्जरी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ आलोक रंजन की टीम ने किया.
गुटखा खाने से मरीज को हुआ था कैंसर
डॉक्टरों ने बताया कि गुटखा और खैनी खाने के कारण नालंदा जिला के जंगसारी गांव निवासी मरीज प्रदीप कुमार त्रिवेदी (43 वर्ष) मुंह के कैंसर से ग्रसित हो गया था. नवंबर 2024 इसका पता चला. डॉ आलोक ने बताया कि पीएमसीएच के इतिहास में पहली बार किसी मरीज की कमांडो सर्जरी की गयी. यह सर्जरी साढ़े तीन घंटे तक चली. टीम में डॉ अमित, डॉ आलोक के अलावा डॉ कुणाल कुमार, डॉ कुणाल आनंद, डॉ अभिषेक अंकुर व एनेस्थेटिक डॉ रवि रंजन शामिल थे.
क्या है कमांडे सर्जरी
कमांडो सर्जरी प्राय मुंह के कैंसर के लिए की जाती है . इसमें तीन स्टेप होते हैं. पहले मुंह के कैंसर को हड्डी के साथ हटाया जाता है, फिर गर्दन से सारी गिल्टी हटायी जाती है और अंत में छाती से मांस लेकर मुंह में खड्डे को भरा जाता है. इस सर्जरी के बाद मरीज कैंसर मुक्त हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है