28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल श्रमिक छुड़ाने के लिए ढाबों रेस्टोरेंट में होगी औचक छापेमारी

श्रम संसाधन विभाग ने सभी जिलों में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रेस्टोरेंट, ढाबों व होटलों के अलावा फैक्ट्रियों में काम कर रहे बाल श्रमिकों को रिहा कराने के लिए औचक छापेमारी करें औ

संवाददाता, पटना श्रम संसाधन विभाग ने सभी जिलों में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रेस्टोरेंट, ढाबों व होटलों के अलावा फैक्ट्रियों में काम कर रहे बाल श्रमिकों को रिहा कराने के लिए औचक छापेमारी करें और मासिक समीक्षा करने के बाद रिपोर्ट तैयार करें. विभाग के स्तर पर इसको लेकर एक निगरानी सेल बनाने का निर्देश दिया गया है, जिसमें एक से छह अधिकारी रहेंगे.जोकि जिलों में चलने वाले छापेमारी की निगरानी करेंगे और किस जिले से कितने को छुड़ाया गया है.विभाग ने सभी जिलों में बने धावा दल के काम की समीक्षा करने का निर्देश दिया है. दल में शामिल वैसे अधिकारी को हटाया जायेगा. जो अपने काम को बेहतर ढंग से नहीं कर रहे हैं, यानि धावा दल का पुर्नगठन किया जयेगा.चौराहों व धार्मिक स्थलों पर चिपकाये जायेंगे व्हाट्सएप नंबर : धावा दल को बाल श्रम की जानकारी मिल सकें. ऐसे व्हाट्सएप नंबर को सभी चौक-चौराहे और धार्मिक स्थालों पर चिपकाया जायेगा. वहीं, पंचायत स्तर पर एक रजिस्टर रखा जाएगा, जिसमें पंचायत से बाहर जा रहे बच्चों की पूरी जानकारी एकत्रित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें