profilePicture

19 कंटेनमेंट जोन में 29195 घरों का किया गया सर्वेक्षण

पटना जिले के 19 कंटेनमेंट जोन में 29195 घरों का सर्वेक्षण किया गया. दीगर बात यह है कि इतने घरों में सर्वेक्षण का कार्य हुआ लेकिन संदिग्ध नहीं मिले. जानकारी के अनुसार, लोग सर्वेक्षण के दौरान जिला व स्वास्थ्य विभाग की टीम को सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. जिसका नतीजा है कि सर्वेक्षण के दौरान संदिग्ध लोगों की संख्या शून्य है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2020 2:53 AM
an image

पटना : पटना जिले के 19 कंटेनमेंट जोन में 29195 घरों का सर्वेक्षण किया गया. दीगर बात यह है कि इतने घरों में सर्वेक्षण का कार्य हुआ लेकिन संदिग्ध नहीं मिले. जानकारी के अनुसार, लोग सर्वेक्षण के दौरान जिला व स्वास्थ्य विभाग की टीम को सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. जिसका नतीजा है कि सर्वेक्षण के दौरान संदिग्ध लोगों की संख्या शून्य है. इसके पूर्व भी सर्वेक्षण कराये गये थे. लेकिन उसमें भी संदिग्धों की संख्या शून्य थी. रेड जोन से आने वाले 52 प्रवासी निकले कोरोना संक्रमित जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बिहार के बाहर के रेड जोन इलाके से आने वाले 407 लोगों की जांच करायी गयी.

इसमें 52 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. इसी प्रकार, अभी तक सभी जोन से आये 1010 श्रमिकों की जांच करायी गयी है. इसमें 61 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. कोविड केयर सेंटर में 129 का हो रहा इलाज पटना जिले में फिलहाल कोविड केयर सेंटर में 137 लोग भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. जबकि 55 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. पटना जिले में लगातार प्रवासियों के आने के कारण क्वारेंटिन सेंटरों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. अभी जिले में 163 क्वारेंटिन सेंटर कार्यरत हैं. इसमें 13323 प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. फिलहाल इन सेंटरों पर 11501 श्रमिक रह रहे हैं और 1822 लोगों को घर भेजा जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version