पटना : निगम के स्लम एरिया में रहने वाले व आश्रय विहीन सुयोग्य परिवारों के राशन कार्ड को लेकर सर्वे का सरकार के इस निर्णय पर महापौर सीता साहू ने स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सभी निकायों में नगर विकास व आवास विभाग के माध्यम से राशन कार्ड के लिए सर्वेक्षण किया जाययेगा. सर्वे के आधार पर सुयोगय परिवारों को जन वितरण प्रणाली की दुकानों से राशन उपलब्ध कराया जायेगा.
सरकार के इस फैसले से न केवल शहरी आवासीय बल्कि आश्रय विहीन को भी लाभ होगा. सरकार के इस निर्णय से गरीबों को राहत मिलेगी. निगम के सभी 75 वार्डों में नगर आवास व विकास विभाग द्वारा लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने हेतु सर्वे शुरू किया जायेगा. इस निर्णय से विपरीत परिस्थिति में गरीब परिवारों, दिहाड़ी मजदूरों व उनके आश्रितों के समक्ष उत्पन भोजन का संकट खत्म होगा.