लाभुकों के नाम जोड़ने को नहीं बने सर्वेयर
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए लाभुकों के सर्वेक्षण के लिए अभी राज्य के 26 जिलों में पूर्ण रूप से सर्वेयर तय नहीं हो पाये हैं.
संवाददाता, पटना प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए लाभुकों के सर्वेक्षण के लिए अभी राज्य के 26 जिलों में पूर्ण रूप से सर्वेयर तय नहीं हो पाये हैं. 18 नवंबर की रिपोर्ट के अनुसार, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार, किशनगंज में सर्वेयर रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. लखीसराय, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल और वैशाली जिले में भी सर्वेयरों के पंजीयन का काम पूरा नहीं हो पाया है. 12 जिलों ने ही सर्वेयर बनाये जाने की सहमति ग्रामीण विकास विभाग को दी है. प्रतीक्षा सूची में नाम जुटने के बाद नये लाभुकों को आवास मिलने का नंबर आ सकेगा.
एक कर्मी एक पंचायत में ही करेगा सर्वेएक कर्मी एक पंचायत में ही सर्वे का काम करेगा. जिन पंचायतों में ग्रामीण आवास सहायक के पद रिक्त हैं, वहां पंचायत रोजगार सेवक से सर्वेक्षणकर्ता के रूप में सर्वेक्षण का कार्य लिये जाने का आदेश ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दिया है. इसके बावजूद अभी तक इन जिलों में सर्वेयर नहीं बनाये जा सके हैं.
राज्य के 12 जिलों में सर्वेयर बनाये जा सके हैं. बांका, भागलपुर, जमुई, कैमूर, खगड़िया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्वी चंपारण, सहरसा, शेखपुरा और सीवान जिले में सर्वेयर बना लिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है