Sushant Singh Death Case: बीजेपी सांसद ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, सुशांत की मौत की CBI जांच की मांग की

Sushant Singh Death Case: पटना : सुशांत सिंह राजपूत की मौत में नित नये मोड़ सामने आ रहे हैं. बिहार के दरभंगा से लोकसभा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर सीबीआई जांच की मांग की है. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उन्होंने बॉलीवुड का चर्चित अभिनेता बताया है. साथ ही उन्होंने सुशांत की मौत को संदिग्ध बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2020 7:27 PM

Sushant Singh Death Case: पटना : सुशांत सिंह राजपूत की मौत में नित नये मोड़ सामने आ रहे हैं. बिहार के दरभंगा से लोकसभा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर सीबीआई जांच की मांग की है. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उन्होंने बॉलीवुड का चर्चित अभिनेता बताया है. साथ ही उन्होंने सुशांत की मौत को संदिग्ध बताया है.

https://twitter.com/gopaljeebjp/status/1289188677235556352

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि ”स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता थे. उनके आकस्मिक निधन से आम लोगों तथा प्रशंसकों में गम का माहौल है. सुशांत सिंह एक प्रतिभाशाली कलाकार थे और उन्होंने कम समय में बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल किया था. मूल रूप से मिथिला क्षेत्र के पूर्णिया (बिहार) निवासी इस प्रतिभावान अभिनेता की मृत्यु संदिग्ध स्थिति में हुई थी.”

आगे उन्होंने कहा है कि ”आम लोगों की जनभावना को ध्यान में रखते हुए माननीय गृह मंत्री जी से आग्रह है कि चर्चित अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के दुखद मृत्यु की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के माध्यम से जांच कराने की कृपा करें.”

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस कर रही हैं. इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार पुलिस से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री सह गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की प्रति मांगी थी.

प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की ओर से पटना में दर्ज करायी गयी उस शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि सुशांत के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे, जिनमें से 15 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है.

इससे पहले बिहार के पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने भी गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ”अमित शाह जी आप चाहें, तो इस मामले की सीबीआई जांच हो सकती है. इसे टाले नहीं.” पप्पू यादव को भेजे जवाब में अमित शाह ने लिखा है कि ये मामला कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से संबंधित है. इसलिए ये पत्र संबंधित मंत्रालय को अग्रेषित किया जा रहा है.

वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी गृह मंत्री अमित शाह को ट्वीट कर सीबीआई जांच की अपील कर चुकी है. रिया चक्रवर्ती ने ट्वीट किया कहा है कि, ”आदरणीय, अमित शाह, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं. अब उनके अचानक निधन को एक महीने से अधिक हो गया है. मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के लिए मैं आपसे सीबीआई जांच शुरू करने के लिए हाथ जोड़ कर अनुरोध करती हूं.”

Posted By : Kaushal Kishor

Next Article

Exit mobile version