Sushant Singh Rajput Case : ‘आत्महत्या के लिए उकसाने’ के प्रकरण की जांच को बिहार पुलिस की टीम पहुंची मुंबई
Sushant Singh Rajput Case मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ दर्ज ‘आत्महत्या के लिए उकसाने' के प्रकरण की जांच करने के लिए बिहार पुलिस की एक टीम बुधवार को मुंबई पहुंची. उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता 74 वर्षीय कृष्ण कुमार सिंह ने मंगलवार को पटना में रिया चक्रवर्ती और छह अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
Sushant Singh Rajput Case मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ दर्ज ‘आत्महत्या के लिए उकसाने’ के प्रकरण की जांच करने के लिए बिहार पुलिस की एक टीम बुधवार को मुंबई पहुंची. उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता 74 वर्षीय कृष्ण कुमार सिंह ने मंगलवार को पटना में रिया चक्रवर्ती और छह अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त (अन्वेषण- प्रथम) के कार्यालय पहुंची. बिहार पुलिस की टीम में शामिल अधिकारी ने बताया, ‘‘मुंबई पुलिस हमें सहायता कर रही है. हम जांच के बारे में बात नहीं कर सकते हैं.” मुंबई पुलिस के सूत्र ने बताया कि बिहार पुलिस की टीम ने वर्सोवा इलाके में रह रही सुशांत की बहन से भी मुलाकात की और उनका बयान दर्ज किया.
उन्होंने बताया कि इससे पहले टीम सुशांत के ब्रांदा स्थित अपार्टमेंट भी गयी थी. उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस सुशांत के वित्तीय लेनदेन और बैंक खातों की भी जांच करेगी. उल्लेखनीय है कि छिछोरे, काई पो छे और केदारनाथ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को ब्रांदा स्थित अपने फ्लैट में फंदे से लटके हुए मिले थे.
मुंबई पुलिस भी इस कथित आत्महत्या मामले की जांच कर रही है और फिल्म उद्योग के कई लोगों से पूछताछ की है, लेकिन पूरे मामले में तब आश्चर्यजनक मोड़ आया जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से खामोश रहे उनके पिता कृष्ण कुमार सिंह ने मंगलवार को चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज करायी.
Upload By Samir Kumar