Sushant Singh Rajput Case: सुशांत के कमरे का ताला तोड़ने वाला चाबीमैन सीन से गायब, उठने लगे तरह-तरह के सवाल…

पटना. सुशांत की मौत के बाद एक के बाद एक कई सवाल संदेह के घेरे में हैं. एक तरफ जहां सुशांत की लिखी 12 डायरियां अभी तक गायब होने की बात कही जा रही है. वहीं अब सुशांत के कमरे का ताला तोड़ने की गुत्थी भी उलझती जा रही है.अभी तक किसी भी चाबीमैन से पुछताछ की बात सामने नहीं आई है जिसने सुशांत के कमरे का ताला तोडा हो.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2020 6:59 AM

पटना. सुशांत की मौत के बाद एक के बाद एक कई सवाल संदेह के घेरे में हैं. एक तरफ जहां सुशांत की लिखी 12 डायरियां अभी तक गायब होने की बात कही जा रही है. वहीं अब सुशांत के कमरे का ताला तोड़ने की गुत्थी भी उलझती जा रही है.अभी तक किसी भी चाबीमैन से पुछताछ की बात सामने नहीं आई है जिसने सुशांत के कमरे का ताला तोडा हो.

सुशांत के आत्महत्या के बाद यह बात सामने आई…

दरअसल सुशांत के आत्महत्या के बाद यह बात सामने आई की उन्होंने अपने कमरे को अंदर से बंद कर रखा था. जब बाहर से काफी आवाज देने के बाद भी कमरे को नहीं खोला गया तो बाहर से चाबी बनाने वाले को बुलाया गया और उसने ताले को तोड़ा. जिसके बाद सुशांत को अंदर कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया.

Also Read: Sushant Singh Rajput case: रिया और उसकी फैमिली के लिए सुशांत की लिखी ये बातें आई सामने, हैंडराइटिंग एक्सपर्ट खोलेंगे राज…
चाबीमैन से पुलिस ने पूछताछ क्यों नहीं किया

लेकिन कुछ सवाल अभी भी लगातार उछल रहे हैं. सोशल मीडिया में यह सवाल लगातार उठ रहे हैं कि सुशांत के फ्लैट का ताला खोलने वाले चाबीमैन से पुलिस ने पूछताछ क्यों नहीं किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुशांत के फ्लैट के दो किमी के रेंज में मौजूद सभी चाबी वाले से पूछा गया कि क्या उसने सुशांत के फ्लैट का ताला खोला था.

आखिर चाबीमैन कौन था, जिसने फ्लैट का ताला खोला

लेकिन ऐसा कोई चाबी वाला नहीं मिला, जिसने यह बात कहीं हो कि वह सुशांत के फ्लैट में ताला खोलने गया था. तो आखिर चाबीमैन कौन था, जिसने फ्लैट का ताला खोला. जबकि सुशांत को जानने वाले यह दावा कर रहे हैं कि सुशांत कभी फ्लैट को लॉक नहीं करते थे.

Posted By : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version