Sushant Singh Rajput Case: पटना से मुंबई केस ट्रांसफर करने की रिया की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर में सुनाएगा फैसला

Sushant Singh Rajput Case अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की FIR ट्रांसफर करने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में आज अपना फैसला सुनायेगा

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2020 10:44 AM
an image

Sushant Singh Rajput Case अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की FIR ट्रांसफर करने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में आज अपना फैसला सुनायेगा. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले में बिहार में हुए एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी, जिसपर कोर्ट में कल सुनायेगा है. सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज सुबह 11 बजे जस्टिस हृषिकेश रॉय फैसला सुनायेंगे.

बता दें कि रिया ने सुशांत के पिता केके सिंह की तरफ से पटना में दर्ज कराए गए केस को मुंबई ट्रांसफर करने की अर्जी लगाई थी. रिया ने कोर्ट में दलील दी थी कि सुशांत के पिता की एफआईआर का पटना में किसी अपराध से कोई कनेक्शन नहीं है. मामला एकतरफा है और राज्य इसमें भारी दखल दे रहा है. बिहार पुलिस ने कहा कि मुंबई पुलिस राजनीतिक दबाव में तथ्यों को छिपा रही है.

गौरतलब है कि बिहार सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पटना में दर्ज प्राथमिकी को मुंबई स्थानांतरित करने की मांग करनेवाली अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका ”गलत सोच के साथ और समय पूर्व दाखिल की गयी है तथा अविचारणीय बताया था और इसे इसे खारिज करने की मांग की थी.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) के निधन के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस मामले की जांच दो केंद्रीय एजेंसियां सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (cbi) और प्रवर्तन निदेशालय (ed) कर रही है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सीबीआई जांच शुरू हो गई है, और इस मामले में उनकी कथित महिला मित्र और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है. वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा रिया से पूछताछ की जा रही है क्योंकि वे सुशांत की मौत के बारे में कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग पहलू की जांच कर रहे हैं.

Exit mobile version