Sushant Singh Rajput case: रिया ने करवायी सुशांत की हत्या, अंडरवर्ल्ड से हैं उसके संबंध-पप्पू यादव ने लगाया आरोप
Sushant Singh Rajput case जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सोमवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि रिया चक्रवर्ती का संबंध अंडरवर्ल्ड से है. उसी ने सुशांत की हत्या करवाई है.
Sushant Singh Rajput case, पटना : जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सोमवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि रिया चक्रवर्ती का संबंध अंडरवर्ल्ड से है. उसी ने सुशांत की हत्या करवाई है.इसमें उसका साथ फिल्म निदेशक व निर्माता महेश भट्ट, महाराष्ट्र के चार नेताओं व सुशांत के नौकरों ने दिया है. यादव ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 45 दिन हो गये हैं. अभी तक बिहार सरकार ने न ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की, न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी और न ही सुशांत के परिवार से मिले.
अब जब चुनाव नजदीक आ गया है, तो एनडीए के नेता सुशांत की मौत पर राजनीति कर रहे हैं. कोरोना व बाढ़ से ध्यान भटकाने के लिए पक्ष व विपक्ष सुशांत को लेकर राजनीति कर रहे हैं. सीबीआइ जांच की मांग करते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि मैं मौत के दिन से ही सीबीआइ जांच की मांग कर रहा हूं. मैंने 15 दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस बारे में चिट्ठी लिखी थी और गृह मंत्री अनिल देशमुख से भी बात की थी. लेकिन, फिर भी कुछ नहीं किया गया. इससे जाहिर है कि महाराष्ट्र सरकार जांच नहीं चाहती. अब मामले की सीबीआइ जांच के लिए मैंने उच्च न्यायालय में अपील दायर की है. महाराष्ट्र पहुंचे आइपीएस विनय तिवारी को मुंबई नगर निगम द्वारा काेरेंटिन में भेजे जाने के सवाल पर बिहार सरकार ने अभी तक बात नहीं की है.
महाराष्ट्र गयी टीम को मिले सुरक्षा
बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार पुलिस मुख्यालय का एक आदेश निर्गत हुआ था कि राज्य भर में स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को कोरोना के कारण अगले आदेश तक किसी भी कर्मी को विर्मित नही किया जा सकता हैं. लेकिन, पुलिस मुख्यालय के आदेश को एसपी अनुपालन नहीं कर रहे है. वहीं, मुंबई गयी टीम के लिए सुरक्षा की मांग की है. कहा कि बिहार पुलिस के साथ जो भी महाराष्ट्र में हो रहा है, उससे पूरे देश की कानून व्यवस्था चोटिल हो रहा है.