Sushant Singh Rajput Case : सुशांत सुसाइड केस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आदित्य ठाकरे ने कही ये बात, महाराष्ट्र के मंत्री ने CBI जांच की अनुशंसा को बताया राजनीति से प्रेरित

Sushant Singh Rajput Death Case मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में उन्हें और उनके परिवार को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है. शिवसेना के नेता ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता की मौत के बाद गंदी राजनीति हो रही है. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि हताशा के कारण हो रहे राजनीतिक पेटदर्द के चलते आरोप लगाए जा रहे हैं.

By Agency | August 4, 2020 9:08 PM

Sushant Singh Rajput Death Case मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में उन्हें और उनके परिवार को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है. शिवसेना के नेता ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता की मौत के बाद गंदी राजनीति हो रही है. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि हताशा के कारण हो रहे राजनीतिक पेटदर्द के चलते आरोप लगाए जा रहे हैं.

पर्यटन मंत्री ने कहा कि वह शिवसेना के संस्थापक और दिवंगत बाल ठाकरे के प्रपौत्र हैं और ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे महाराष्ट्र और उनके परिवार की छवि पर आंच आए. आदित्य ठाकरे ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा कि महाराष्ट्र सरकार कोविड-19 से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और जो लोग संभवत: एमवीए (महाराष्ट्र विकास अगाडी) की लोकप्रियता से जल रहे हैं उन्होंने मौत के मामले में गंदी राजनीति शुरू कर दी है.

उन्होंने कहा कि किसी की मौत से फायदा उठाना मानवता पर धब्बा है. वास्तव में इस प्रकरण से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड मुंबई का महत्पूर्ण हिस्सा है और रोजगार के लिए हजारों लोग फिल्म उद्योग पर निर्भर हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के 30 वर्षीय बेटे ने कहा कि बॉलीवुड में कई लोगों के साथ उनका सौहार्दपूर्ण संबंध है और यह कोई अपराध नहीं है. उन्होंने दावा किया कि राजपूत मामले में जांच को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. इसकी जांच मुंबई और पटना पुलिस कर रही है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि राजपूत की मौत दुर्भाग्यपूर्ण मामला है और निराशाजनक भी है और मुंबई पुलिस इसकी विस्तृत जांच कर रही है.

सुशांत मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा का बिहार सरकार का कदम राजनीति से प्रेरित: मंत्री

वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री एवं शिवसेना नेता अनिल परब ने मंगलवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा का बिहार सरकार का कदम राजनीति से प्रेरित है. बिहार सरकार की सीबीआई जांच की अनुशंसा के बारे में पूछे जाने पर परब ने संवादतादाओं से कहा,‘‘ नीतीश कुमार बिहार प्रशासन के प्रमुख हैं. बिहार में क्या हो रहा है उन्हें उसके बारे में बोलना चाहिए. इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है और हर कोई इससे लाभ लेने की कोशिश कर रहा है.”

दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिन में ट्वीट किया ,‘‘ सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह द्वारा पटना में सुशांत की मौत से संबंधित दर्ज कराए गए मामले की सीबीआई से जांच कराने हेतु राज्य सरकार ने अनुशंसा भेज दी है.” मंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल भाजपा केन्द्रीय एजेंसी द्वारा जांच की मांग करके मुंबई पुलिस की काबिलियत पर प्रश्न उठा रहा है.

उन्होंने कहा,‘‘पिछले पांच वर्ष में आत्महत्या के कितने मामले आपने सीबीआई को दिए? क्यों केवल इस मामले में ही सीबीआई जांच की मांग हो रही है? इसमें राजनीति हो रही है. राज्य सरकार मुंबई पुलिस के साथ है.” उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे का इस मामले से कोई संबंध नहीं है.

परब ने कहा,‘‘ मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के लिए इस संबंध में आरोप लगाए जा रहे हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना के राजनीतिक विरोधी इस साजिश(ठाकरे के खिलाफ) में शामिल हैं. परब ने कहा,‘‘ अगर किसी के पास सबूत हैं कि आदित्य ठाकरे इस मामले से जुड़े हैं,तो वे उन्हें पेश कर सकते हैं और फिर हम बात करेंगे. उल्लेखनीय है कि 34 वर्षीय सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फंदे से लटके पाए गए थे.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version