15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant Singh Rajput case: डिजिटल सबूत हाथ लगते ही खुल जायेगा मौत का राज

पटना : सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआइ जांच की मांग तेज होती जा रही है. इडी भी बहुत सी जानकारी जुटा चुका है, जिसमें सुशांत के पैसों की किस तरह से बंदरबांट की गयी है. अब जरूरत है डिजिटल सबूत की. यह सबूत मुंबई पुलिस के पास है, लेकिन वह शेयर नहीं कर रही. यहीं शक गहरा हो जा रहा है कि आखिर मुंबई पुलिस डिजिटल सबूत में क्या छिपा रही है?

पटना : सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआइ जांच की मांग तेज होती जा रही है. इडी भी बहुत सी जानकारी जुटा चुका है, जिसमें सुशांत के पैसों की किस तरह से बंदरबांट की गयी है. अब जरूरत है डिजिटल सबूत की. यह सबूत मुंबई पुलिस के पास है, लेकिन वह शेयर नहीं कर रही. यहीं शक गहरा हो जा रहा है कि आखिर मुंबई पुलिस डिजिटल सबूत में क्या छिपा रही है?

हालांकि, सीबीआइ की जांच शुरू होते ही सारे सबूत सामने आ जायेंगे. जिस तरह से मुंबई पुलिस और सरकार इस मामले में पर्दा डालने में लगी हुई है, उससे सुशांत की हत्या का शक बढ़ता जा रहा है.

सुशांत के फ्लैट में रिया के गैंग के कर्मचारी टारगेट पर

सुशांत मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे असलियत सामने आ रही है. दरअसल, इडी की जांच में सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा, नीरज समेत अन्य शक के दायरे में आ गये हैं. ये वही लोग हैं, जिसे रिया ने पहले से काम कर रहे लोगों को हटा कर रखा था.

रिया के रखे गये कर्मचारी जिस तरह शक के दायरे में आ रहे हैं, उससे साफ है कि वह कर्मचारी रिया के इशारे पर सुशांत का पैसा लूटने में लगे थे. इतना ही नहीं, ये कर्मचारी सुशांत से जुड़े कई राज जानते हैं. अगर सीबीआइ ने इन सभी से पूछताछ की, तो गिरफ्तारी तय है.

नीरज बबलू का आरोप, सुशांत के डायरी के कुछ पन्ने गायब

भाजपा विधायक एवं सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने आरोप लगाया है कि सुशांत की डायरी के कई पन्ने गायब हैं. उन्होंने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया है कि सुशांत की डायरी से महत्वपूर्ण पन्ने को गायब कर दिया गया है.

उन्होंने कहा है कि अगर पूरी डायरी हाथ लगती, तो और जानकारी सामने आती. मीडिया के पास जो डायरी है, वह सुशांत की बहन से लिया गया है. वह डायरी अधूरी है. उसमें सिर्फ नौ पन्ने हैं. बाकी के गायब हैं.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें