Loading election data...

Sushant Singh Rajput Death: रिया के आने बाद सुशांत के जिंदगी में शुरू हुईं परेशानियां, वकील विकास सिंह ने कही ये बात

Sushant Singh Rajput Death बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) के निधन के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस मामले की जांच दो केंद्रीय एजेंसियां सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (cbi) और प्रवर्तन निदेशालय (ed) कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 3:29 PM

Sushant Singh Rajput Death Case : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) के निधन के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस मामले की जांच दो केंद्रीय एजेंसियां सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (cbi) और प्रवर्तन निदेशालय (ed) कर रही है. इस बीच सुशांत सिंह के पिता के वकील विकास सिंह ने सभी न्यूज चैनलों से अनुरोध किया है कि वह इस केस से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को उजागर ना करें. उन्होंने कहा कि मैं सभी चैनलों से अनुरोध करता हूं कि वे महत्वपूर्ण सूचनाओं को ना दिखाये, जिससे इस मामले से जुड़े में दोषियों को फायदा हो. उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई को इस मामले में गहराई से जांच करनी चाहिए.’

परिवार के वकील विकास सिंह ने आगे कहा कि परिवार के हिसाब से सुशांत की मानसिक स्थिति कभी गड़बड़ थी ही नहीं, जब से रिया उनकी ज़िंदगी में आईं तब से परेशानी शुरू हुई। सुशांत के सारे स्टाफ रिया ने बदल दिए क्योंकि वो कुछ ऐसा करना चाहती थीं जो वो अपने नियंत्रण में रखना चाहती थीं.

गौरतलब है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच में हर दिन नए-नए राज खुल रहे हैं. अभिनेता की मौत वाले दिन उनकी बिल्डिंग में कथित रूप से एक ‘मिस्‍ट्री गर्ल’ (Mystery Girl) की बात सामने आ रही है. जिस पर परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा था कि सुशांत के परिवार के वकील ने कहा, ‘अगर को व्‍यक्ति घर से कुछ लेकर जा रहा है तो यह संदिग्‍ध है. अगर वह किसी लड़की से बात कर रहा है और फिर वह गायब हो जाती है, तो यह बहुत ही संदिग्ध है. लड़की की पहचान का पता लगाना होगा.’

इससे पहले उन्‍होंने सुशांत सिंह के पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाये थें. उन्होंने पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए एएनआई से बातचीत में कहा था कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट जो मैंने देखी है उसमें मौत के समय का उल्लेख नहीं किया गया है जो एक महत्वपूर्ण कड़ी है. क्या उसे मारने के बाद फांसी दी गई थी या उसकी मौत फांसी से हुई थी यह मौत के टाइमिंग से ही पता चल पायेगा.

Posted By : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version