पटना : इसे विधि का विधान कहें या कुछ और. जिस राजीवनगर के छह नंबर रोड में सुशांत सिंह राजपूत की शादी के बाद रिसेप्शन का प्लान उनके पिता और सगे संबंधियों ने बना रखा था, उसी जगह उनकी बारहवीं संपन्न हुई. सुशांत के पिता केके सिंह के मित्र और पड़ोसियों ने इस बाबत प्लान बना रखा था, पड़ोसियों का अरमान था कि जिस गली में खेलकूद कर सुशांत ने फिल्म इंडस्ट्री में इतना नाम कमाया वहीं पर शादी के बाद वर वधू का रिसेप्शन हो. लेकिन सारे अरमान अधूरे रह गये.
सुशांत को बचपन से देखने वाले पड़ोसी वीरेंद्र सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि अभी कुछ ही दिन पहले ही तो सुशांत के पिताजी से बात हो रही थी. हमलोगों ने केके सिंह से पूछा था कि शादी कब कर रहे हैं सुशांत का? उन्होंने कहा था कि इसी साल नवंबर में शादी कर लेंगे. इसके बाद हम सभी ने उनसे कहा था कि सुशांत शादी पेरिस में करे या मुंबई में लेकिन रिसेप्शन यहीं करियेगा.
केके सिंह ने भी हामी भरते हुए कहा था कि हां हर हाल में यहीं रिसेप्शन होगा. गुरुवार को वहीं सुशांत सिंह राजपूत की बारहवीं हिंदू विधि विधान से संपन्न हुई. सुशांत के घरवालों के साथ राजीवनगर के पड़ोसियों में अब इतना दुख है कि वे इसे व्यक्त भी नहीं करते हैं. उनकी तो मानो दुनिया ही शांत हो चुकी है.