बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में काफी कम समय में बनायी थी अपनी पहचान, उनकी आकस्मिक मौत एक आघात : सुशील मोदी

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक मौत पर बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शोक व्यक्त किया है. सुशील मोदी ने इसे बिहार और संपूर्ण कला जगत की अपूरणीय क्षति बताया है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के पूर्णिया जिले के मूल निवासी माता-पिता के पटना में जन्में सुशांत सिंह राजपूत ने काफी कम समय में मुंबई में अपनी पहचान बनायी थी. उनका निधन एक आघात की तरह है.

By Samir Kumar | June 20, 2020 10:10 PM

पटना : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक मौत पर बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शोक व्यक्त किया है. सुशील मोदी ने इसे बिहार और संपूर्ण कला जगत की अपूरणीय क्षति बताया है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के पूर्णिया जिले के मूल निवासी माता-पिता के पटना में जन्में सुशांत सिंह राजपूत ने काफी कम समय में मुंबई में अपनी पहचान बनायी थी. उनका निधन एक आघात की तरह है.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फिल्मी सफर और बिहार की राजधानी पटना में बिताये उनके जीवन को याद करते हुए डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि ऐसे होनहार अभिनेता की मौत से फिल्मी चेहतों को ही नहीं, बल्कि समाज के सभी वर्गों को गहरा सदमा पहुंचा है.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिली भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, लोगों से की अपील- जिंदगी रहते ही करें किसी की कदर
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला : राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी हाईकोर्ट में दाखिल करेगी पीआइएल

राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा ने शनिवार को पटना के राजीव नगर में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हम लोग सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आत्महत्या नहीं मानते हैं. यह एक सुनियोजित हत्या है. इस मामले में कार्रवाई के लिए सीबीआइ से जांच कराया जायेगा. इसके अलावा हाईकोर्ट में एक पीआइएल दाखिल कर न्याय की मांग की जायेगी. अगर न्याय नहीं मिला तो आरजेपी अपने कार्यकर्ताओं के साथ संघर्ष करके न्याय दिलायेगी.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिले भोजपुरी सिने स्टार खेसारीलाल, कहा- बॉलीवुड में होता है नेपोटिज्म

मुलाकात के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने आरजेपी से कहा कि श्राद्ध हो जाने के बाद कोई भी कदम उठाया जायेगा. राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा के साथ मुख्य प्रवक्ता पवन कुमार सोम, विशाल सिंह, डॉक्टर विजय कुमार, एडवोकेट अरविंद कुमार, राकेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

Also Read: नवजोत सिंह सिद्धू को समन देने अमृतसर पहुंची बिहार पुलिस, तीन दिनों के इंजतार के बाद भी नहीं मिला जवाब, जानिए पूरा मामला

Next Article

Exit mobile version