Sushant Singh Rajput Suicide Case: बीजेपी, जेडीयू और कांग्रेस के नेताओं ने ‘न्याय’ की मांग उठायी, कहा…
Sushant Singh Rajput Suicide Case: पटना : राजधानी पटना में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद एक बार फिर मामला गरमाने लगा है. एक ओर जहां बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर बिहार सरकार की सराहना की है. वहीं, जेडीयू नेता ने ट्वीट कर सुशांत को न्याय मिलने की बात कही है. इधर, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने दिवंगत नेता की याद में राजधानी पटना में एक बड़ा अस्पताल और स्मारक बनाये जाने की मांग बीजेपी-जेडीयू की सरकार से की है.
Sushant Singh Rajput Suicide Case: पटना : राजधानी पटना में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद एक बार फिर मामला गरमाने लगा है. एक ओर जहां बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर बिहार सरकार की सराहना की है. वहीं, जेडीयू नेता ने ट्वीट कर सुशांत को न्याय मिलने की बात कही है. इधर, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने दिवंगत नेता की याद में राजधानी पटना में एक बड़ा अस्पताल और स्मारक बनाये जाने की मांग बीजेपी-जेडीयू की सरकार से की है.
स्वामी ने मुख्यमंत्री नीतीश से की बात, कार्रवाई की सराहना की
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके पिता की तरफ से करायी गयी एफआइआर के बाद बिहार पुलिस की तुरंत शुरू की गयी कार्रवाई ने देश में नयी बहस छेड़ दी है. जाने-माने नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने बिहार सरकार की तरफ से की गयी इस कार्रवाई की जमकर सराहना की है. उन्होंने इस मामले को लेकर फोन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात भी की है. ट्वीट के जरिये स्वामी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि वे पटना पुलिस के कार्यो और उन्हें गहन जांच करने की छूट देने की काफी प्रशंसा करते हैं. साथ ही इस मामले में दर्ज की गयी एफआइआर की भी वह सराहना करते हैं. उन्होंने लिखा कि अब दो स्तर पर इस मामले की छानबीन होगी. सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में सीबीआइ जांच के मांग का समर्थन किया है. कहा है कि उन्हें किसी तरह की आपत्ति नहीं है. परंतु वह चाहते हैं कि सुशांत को न्याय मिले और इसके लिए जो दोषी हैं, वह पकड़े जायें.
I spoke on phone to Bihar CM Nitish Kumar. I praised Patna Police & free hand he has given for the thorough investigation& the FIR. Since now there are two probes, I will initiate for a CBI probe. He said he has no objection but wants justice done for Sushant and culprits caught
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 29, 2020
Patna Police has investigated and registered a FIR on several offences SSR mysterious death but Mumbai Police has not got beyond Inquest under Section 174 of Cr. PC and not registered a criminal case reveals the possible mindset of Mumbai Police
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 29, 2020
जेडीयू नेता ने सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिलने की आवाज उठायी
जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने राजधानी पटना में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद बुधवार को ट्वीट कर न्याय मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि ”सुशांत का जाना बस एक पिता के पुत्र का जाना भर नहीं है, बल्कि उन तमाम लोगों के सपने का जाना है, जिन्होंने अपने दम पर कुछ अलग मुकाम पाने की सोच रखा है.” साथ ही उन्होंने कहा कि ”बिहार के लाल सुशांत को न्याय मिलना ही चाहिए. सुशांत के मौत के गुनहगार यूं आजाद घूम नही सकते.”
https://twitter.com/nikhilmandalJDU/status/1288396666156933121
कांग्रेस नेता ने सुशांत के नाम पर अस्पताल बनाने की सरकार से की मांग
कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने सुशांत सिंह राजपूत को बिहार का गौरव बताया. उन्होंने कहा कि टैलेंटेड युवा साथी सुशांत सिंह राजपूत अचानक हमारे बीच नहीं रहे. इससे हम सब बड़े आहत हैं. मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष, गृह मंत्री और पार्टी के सांसद से अनुरोध किया है कि इस केस में पूरी तरह से जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाता है, उसे कड़ी-से-कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मुझे आश्वासित किया गया है कि महाराष्ट्र सरकार मामले में कहीं से कोई चूक नहीं करेगी. उन्होंने आश्वासन दिया है कि चाहे बिहार पुलिस हो या कहीं से भी कोई भी सूचना मिलती है तो उस पर गौर किया जायेगा. बिहार की पुलिस और महाराष्ट्र की पुलिस मिल कर मामले में सही न्याय हो, यह लोगों को महसूस होना चाहिए कि जांच और न्याय सही हुआ है. साथ ही कहा कि बिहार की भाजपा और जेडीयू की सरकार से कहूंगा कि बिहार के युवा साथी की याद में एक पटना के अंदर एक बड़ा अस्पताल सुशांत सिंह राजपूत के नाम से बनाया जाये. उसकी याद हमेशा बनी रहे, इसके लिए उनका स्मारक भी बने.
सुशांत सिंह राजपूत के केस में पूरा न्याय मिलना ही चाहिए और जो भी दोषी मिले उनको कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी ही चाहिए। महाराष्ट्र पुलिस और बिहार पुलिस जो भी इनफार्मेशन है उसको एक दूसरे से साझा करके साथ मिलकर पूरी जाँच करें और पूरी तरह से न्याय हो इसके लिए कोशिश करें। pic.twitter.com/tDJg1xU6Bu
— Shaktisinh Gohil MP (@shaktisinhgohil) July 29, 2020
मालूम हो कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब 44 दिन बाद उनके पिता केके सिंह ने राजधानी पटना के राजीव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही सुशांत की गर्लफ्रेंड पर 15 करोड़ रुपये गायब करने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद राजीव नगर के थानाध्यक्ष निशांत के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच टीम मुंबई पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
Posted By : Kaushal Kishor