सुशांत सिंह के पिता और भाई आज मुंबई के लिए होंगे रवाना
बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह की मुबंई में मौत होने के बाद सोमवार को पटना से उनके पिता केके सिंह एवं चचेरे भाई छत्तरपुर से विधायक नीरज कुमार उर्फ बब्लू मुबई जायेंगे.
पटना : बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह की मुबंई में मौत होने के बाद सोमवार को पटना से उनके पिता केके सिंह एवं चचेरे भाई छत्तरपुर से विधायक नीरज कुमार उर्फ बब्लू मुबई जायेंगे. सोमवार की सुबह 11.20 बजे गोएयर से पटना से मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे. सुशांत की सभी बहने मुबंई पहुंच रही हैं. सूत्रों की मानें तो दाह संस्कार मुंबई में ही किया जायेगा. इधर, पटना के राजीव नगर रोड नंबर-6 में सुशांत के आवास पर पूरे दिन लोगों का आना जाना लगा रहा. पड़ोसी काफी दुखी थे. वहीं, राजनीति के गलियारे से भी लोग उनके घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को संत्वना दिया. इसमें पूर्व सांसद पप्पू यादव, सांसद रामकृपाल का बेटा अभिमन्यु, संजीव चौरसिया, राजनीति प्रसाद, विधायक नितीन नवीन, सुशांत के चचेरे भाई एवं छत्तरपुर से विधायक नीरज सिंह बब्लू पहुंचे थे. सभी लोग काफी दुखी हैं. लोग हैरान हैं कि सुशांत ने ऐसा कैसे कर लिया.
सुशांत की मौत सुसाइड नहीं हत्या मान रहे लोग
सुशांत की मौत के बाद इसे सुसाइड माना जा रहा है. लेकिन सुशांत के रिश्तेदार, पड़ोसी यह मानने को तैयार नहीं. उनका कहना है कि वह सुसाइड नहीं कर सकता. जरूर कोई साजिश की गयी है. उसकी हत्या की गयी है. सभी लोगों ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है.
राजीवनगर में क्षत्रिय संगठन निकालेगा कैंडिल मार्च
इस हादसे के बाद सुशांत सिंह के परिवार, रिश्तेदार, पड़ोसी के साथ-साथ क्षत्रिय संगठन के लोग भी काफी आहत हैं. इतनी उंचाइयों पर पहुंचने के बाद इस तरह की घटना से लोग सन हैं. अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के लोग मंगलवार को सुशांत सिंह की याद में कैंडिल मार्च निकालेंगे. संगठन के प्रदेश महामंत्री विशाल सिंह ने बताया कि सुशांत हमारा क्लासमेट था. इस घटना से उसके परिवार और उसके चाहने वालों को काफी चोट पहुंची है. व्यक्तिगत मैं काफी दुखी हूं. सुशांत की याद में कैंडिल मार्च निकाला जायेगा.