आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में शिक्षक गिरफ्तार

नासरीगंज (रोहतास) : फेसबुक पर आपत्ति जनक पोस्ट डालने के मामले में काराकाट थाना क्षेत्र के गोड़ारी बीआरसी में पदस्थापित शिक्षक सह बीआरपी सुशील कुमार गुप्ता को नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हां गांव स्थित उनके ससुराल से गिरफ्तार किया गया है. आरोपित शिक्षक को एसडीपीओ‌ राजकुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की आधी […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2020 4:16 AM

नासरीगंज (रोहतास) : फेसबुक पर आपत्ति जनक पोस्ट डालने के मामले में काराकाट थाना क्षेत्र के गोड़ारी बीआरसी में पदस्थापित शिक्षक सह बीआरपी सुशील कुमार गुप्ता को नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हां गांव स्थित उनके ससुराल से गिरफ्तार किया गया है. आरोपित शिक्षक को एसडीपीओ‌ राजकुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की आधी रात को गिरफ्तार किया. आरोपित सुशील कुमार गुप्ता के पिता जगरनाथ साह बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के कस्तर का निवासी बताया जाता है, जो फिलहाल नासरीगंज शहर में ही परिवार सहित रहते हैं. बीआरपी पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया (फेसबुक) के अपनी टाइमलाइन पर आपत्तिजनक पोस्ट किया है, जो धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करनेवाला है. यह मामला जैसे ही पुलिस ‌के संज्ञान में आया बीअरपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

राहत सामग्री नहीं मिलने पर महिलाओं का हंगामा फोटो-7 कैप्सन- प्रखंड मुख्यालय पर हंगामा करतीं महिलाएं. नासरीगंज (रोहतास). राहत सामग्री नहीं मिलने पर प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को दर्जनों गरीब महिलाओं ने जम कर हंगामा किया. महिला का कहना था कि उनके पास न तो काम है और न ही भोजन. उन्हें किसी तरह की सरकारी मदद या राहत सामग्री नहीं मिल रही है. वे सभी अमियावर गांव की रहनेवाली हैं और रोजाना मजदूरी करके जीवन यापन करती हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्हें काम भी नहीं मिलता. हंगामा करनेवालों में चंद्रकला देवी, कर्मी देवी, सुनिता देवी, संतरा देवी, सुषमा देवी, छोटी देवी, सविता देवी, प्रभावित देवी, शांति देवी, रिंकू देवी, लगनी कुंवर, सुंदरी देवी, रीता देवी, शांति देवी, गीता देवी, लक्ष्मी देवी, फुलंती कुंवर, जीरा देवी, बसंती देवी, मीरा देवी, रूपांति देवी, राधिका देवी, सुरेंद्र चौधरी, रामचंद्र चौधरी, संजय‌ चौधरी व नासरीगंज के रंजीत कुमार शामिल हैं. लोगों का आरोप है कि‌ पिछले दिनों राहत‌ सामग्रियां बांटी गयीं, लेकिन उन्हें अनाज का एक दाना भी नसीब नहीं हुआ. इस मामले में बीडीओ ने बताया कि इनका पीएचएच राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन लिया गया है. प्रखंड स्तर पर ऐसे लोगों के कुल 1331 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

लाभुकों की पात्रता की जांच करवायी जा रही है, ताकि जल्द से इनका हक इन्हें मिलना शुरू हो जाये. वाहनों से वसूला गया 41 हजार जुर्मानाफोटो-8 कैप्सन- पुलिस के जवानों के साथ उपस्थित एसडीपीओ. बिक्रमगंज (कार्यालय). शहर के मुख्य तेंदुनी चौक पर मंगलवार की देर शाम एसडीपीओ राजकुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 41 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान में लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवाले दर्जनों बाइकों व चार पहिये वाहनचालकों से 41 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही कई वैसे लोग जो मटरगस्ती करते पकड़े गये उन्हें फटकार लगायी गयी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन तोड़नेवालों को अब खैर नहीं है. कच्छवां थानाध्यक्ष को फूलों की बारिश कर किया गया सम्मानित नासरीगंज (रोहतास) कच्छवां थानाध्यक्ष कुमार गौरव पर सवारी लख के निकट बरडीहां-सकड्डी पथ पर कैथी पंचायत के सरपंच राकेश कुमार के नेतृत्व में फूलों की बारिश कर सम्मानित किया गया.

इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को‌ रोकने के लिए दिन रात‌ एक कर रही‌ पुलिस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त‌ की‌ गई. सरपंच ने कहा कि लॉकडाउन के बीच जहां ‌आम लोग खुद को संक्रमण से‌ बचाने के लिए घरों में बंद हैं. वहीं पुलिस वाले अपनी जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी कर रहे है. मौके पर शंभू पासवान, दीनानाथ सिंह, चंद्रशेखर पासवान, बिरेंद्र सिंह, संजय सिंह, रामनाथ सिंह, अरुण तिवारी, श्रीनिवास सिंह, कनकधीर बाबा, रंजीत पाठक, मनोज पाल आदि थे. लाकडाउन में गरीबो का सहारा बना राशन सूर्यपुरा (रोहतास) कोरोना के कहर से कराह रहे गरीबों के लिए सरकारी राशन सहारा बना गया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश मारिया व पंचायती राज के जेई मनमीत कुमार की देख रेख में प्रखंड क्षेत्र में बुधवार से राशन का वितरण शुरू हुआ. राशन वितरण कर रहे डीलर अमूलकांत ज्योति ने बताया कि अप्रैल माह के राशन के साथ ही मुफ्त राशन भी दी जा रही है. राशन समय से मिलने से लोगों में खुशी है. एमओ ने बताया कि सभी लाभुकों को राशन वितरण के पहले साबून से हाथ धुलाई करा कर राशन दिया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है. राशन वितरण का बीडीओ पवन कुमार ठाकुर, सीओ अनिल प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version