राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष या कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बन सकता है. यदि शीर्ष पद किसी अन्य को दिया भी गया, तो वह केवल मुखौटा ही होगा. राजद में न आंतरिक लोकतंत्र है, न इस दल का किसानों-मजदूरों और पिछड़ों-दलितों से कोई वास्ता है. यह काम के बदले जमीन लिखवाने वाली पार्टी है.
सांसद ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की कहीं कोई कमी नहीं है, लेकिन टीके की बर्बादी रोकने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. तीसरी लहर का सामना करने के लिए बिहार में पूरी तैयारी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि इस साल अगस्त के अंत तक राज्य में मेडिकल आक्सीजन की आपूर्ति का पूरा सिस्टम तैयार हो जायेगा. पटना एम्स में बच्चों की वैक्सीन पर दो फेज के ट्रायल पूरे हो चुके हैं. टीकाकरण युद्धस्तर पर जारी है, जबकि राजद और कांग्रेस टीके को लेकर गरीबों-ग्रामीणों के बीच भ्रम फैलाने में लगी है.
लालू परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष या कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बन सकता।
यदि शीर्ष पद किसी अन्य को दिया भी गया, तो वह केवल मुखौटा होगा।— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 20, 2021
बताते चलें कि तेजस्वी यादव के दिल्ली दौरे पर जाने सके बाद पटना की राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि लालू यादव तेजस्वी को राजद की कमान सौंप सकते हैं. इससे पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने लालू यादव से मुलाकात की थी. इधर, राजद से जुड़े नेता इसपर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra