‘अप्रवासी बिहारी सम्मेलन’ में सुशील मोदी ने कहा- आज बिहारी कहने पर गर्व महसूस होता है
‘अप्रवासी बिहारी सम्मेलन’ 'Apravasi Bihari Sammelan'
पटना : बिहार की राजधानी पटना के ज्ञानभवन में अप्रवासी बिहार सम्मेलन का आयोजन हुआ. भाजपा विदेश मंच की ओर से आयोजित ‘अप्रवासी बिहारी सम्मेलन’ को बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आज बिहार से लोग दो जून की रोटी के लिए नहीं बल्कि ज्यादा पैसे कमाने के लिए बाहर जा रहे हैं.
‘अप्रवासी बिहारी सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए सुशील कुमार मोदी ने आगे कहा कि बिहार के लोग दुनिया के अधिकांश देशों में हैं, सबसे ज्यादा 65 प्रतिशत मारीशस की आबादी बिहारियों की है जिसके राष्ट्रप्रमुख कोई न कोई बिहारी होता है. बिहारियों ने वहां न केवल अपने धर्म, संस्कृति, परम्परा को अक्षुण्ण रखा बल्कि मारीशस की बंजर भूमि को आबाद कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि भारत से विदेशों में काम करने वालों की संख्या 1.75करोड़ हैं.
सम्मेलन में सुशील मोदी ने राजद पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजद के 15 वर्षों के कार्यकाल में बिहार का औसत विकास दर 5 प्रतिशत के करीब था वहीं एनडीए सरकार के 15 वर्षों में बिहार का औसत विकास दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है. विगत 3 वर्षों में विकास दर में बिहार का स्थान देश के प्रथम तीन राज्यों में है और आज बिहारी कहने में गर्व महसूस होता है. संबोधन के अंत में उन्होंने देश-दुनिया से आए अप्रवासी बिहारियों से आग्रह है कि वे राज्य के विकास में अपना योगदान दें.