बिहार में वित्तीय अनुशासन लाने में सुशील मोदी की रही बड़ी भूमिका
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में वित्तीय अनुशासन लाने और बिहार को बीमारु राज्य की कतार से उठा कर सबसे तेज विकसित होने वाला प्रदेश बनाने में स्व सुशील कुमार मोदी ने बड़ी भूमिका निभायी.
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जयंती समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सुशील मोदी के व्यक्तित्व-कृतित्व को किया याद संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में वित्तीय अनुशासन लाने और बिहार को बीमारु राज्य की कतार से उठा कर सबसे तेज विकसित होने वाला प्रदेश बनाने में स्व सुशील कुमार मोदी ने बड़ी भूमिका निभायी. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस और तेज विकास दर हासिल करने में सुशील जी ने हमेशा नीतीश कुमार का साथ दिया. वे अपनी इन्ही क्षमताओं की वजह से मुख्यमंत्री के निकट थे. वे रविवार को राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सुशील कुमार मोदी शोध संस्थान की ओर से आयोजित जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उपस्थित होकर सुशील मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया. श्री चौधरी ने कहा कि सुशील मोदी एक तरफ भ्रष्टाचार और घोटालों पर हमला करते रहे, दूसरी तरफ बिहार में एनडीए सरकार और विकास की राजनीति के बड़े शिल्पकार भी थे. उन्होंने समन्वय का जो राजनीतिक कौशल दिखाया, वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि सुशील मोदी राजनीति के अद्भुत व्यक्ति थे और राजनीति के सूक्ष्म पहलू को समझने और पहचानने का प्रयास करते थे. जब उन्हें किसी चीज को जानने की जरूरत होती थी तो उससे संबंधित व्यक्ति से जरूर वह समझने की कोशिश करते थे, ये उनकी बड़ी खूबी थी. इतनी जल्दी वह चले जायेंगे, इसकी उम्मीद नहीं थी. नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि सुशील मोदी एक कुशल राजनेता और संगठनकर्ता के साथ-साथ कर्मठ व्यक्तित्व वाले इंसान थे. उनके समर्पण को सदैव याद किया जायेगा. इस मौके पर दिवंगत सुशील मोदी की पत्नी जेसी मोदी और उनके पुत्र अक्षय अमृतांशु भी मौजूद थे. उनकी पत्नी ने भावुक होकर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया और भावुकता में उनके कई संस्मरणों को सामने रखा.कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, मंगल पांडे, राधामोहन सिंह, अश्विनी चौबे, रामकृपाल यादव, प्रेम कुमार, शाहनवाज हुसैन, रविशंकर प्रसाद, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, तारकिशोर प्रसाद, संस्थान के संरक्षक सदस्य डॉ सहजानंद, विमल जैन, डॉ सत्यजीत कुमार, एचएन दिवाकर अदि उपस्थित रहे. देह दधिचि संस्थान के पांच लोगों को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है