Sushil Modi Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए सुशील मोदी, राजकीय सम्मान के साथ दी गई आखिरी विदाई
Sushil Modi funeral: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी पंचतत्व में विलीन हो गए. उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
Sushil Modi funeral: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी ऑफिस में पूर्व उपमुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे. पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी पूर्व डिप्टी सीएम को पार्टी ऑफिस में श्रद्धांजलि दी. इससे पहले सुशील कुमार मोदी के पार्थिव शरीर को दिल्ली से पटना लाने के बाद शाम को बीजेपी ऑफिस ले जाया गया. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और अन्य भाजपा नेताओं ने बिहार विधान परिषद में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि दी.
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का पार्थिव शरीर दो बजे पहुंचा पटना
करीब 2 बजे उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. उनके पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट से सीधा राजेंद्र नगर स्थित आवास पर ले जाया गया. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को बिहार विधान मंडल ले जाया गया.
सुशील मोदी ने एम्स में सोमवार रात करीब 9.45 बजे अंतिम सांस ली
सुशील मोदी ने 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. उन्होंने नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार रात करीब 9.45 बजे अंतिम सांस ली.