पटना में सुशील मोदी की याद में बनेगा स्मृति स्थल, सम्राट के प्रस्ताव पर सीएम ने जताई सहमति

Sushil Modi Jayanti: पटना में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की जयंती पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. जहां डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की याद में पटना में स्मृति स्थल बनेगा.

By Abhinandan Pandey | January 5, 2025 1:33 PM

Sushil Modi Jayanti: पटना के एसके मेमोरियल हॉल में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की जयंती पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्रीगण मौजूद थे. इस मौके पर बिहार सरकार ने दिवंगत नेता सुशील मोदी का स्मृति स्थल पटना में बनाने का निर्णय लिया है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की याद में पटना में स्मृति स्थल बनेगा. CM नीतीश कुमार ने भी डिप्टी सीएम को अपनी सहमति दे दी है. जल्द ही बिहार सरकार आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा करेगी.

कार्यकर्ताओं ने किया भारत रत्न की मांग

इधर, बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने सुशील मोदी के लिए केंद्र सरकार से भारत रत्न की मांग कर दी है. पटना में पोस्टर लगाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने देश की राजनीतिक में सुशील कुमार मोदी का अहम योगदान बताया है. पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं. जिसपर लिखा है कि सुशील मोदी को भारत रत्न दी जाए.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि, दोनों डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री रहे मौजूद

सुशील मोदी का योगदान देश की राजनीति में अहम

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने आज पूर्व उपमुख्यमंत्री की जयंती पर बिहार के चौक-चौराहे पर पोस्टर लगाकर उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है. पोस्टर लगाकर कहा गया है कि सुशील कुमार मोदी का योगदान देश की राजनीतिक में अहम है. उनके योगदान को लेकर पोस्टर में लिखा गया है कि तू वो हस्ती है जो बंजर में भी झील दे, बिहार की तरक्की के लिए ये खुदा एक और सुशील दे.

Next Article

Exit mobile version