12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि, दोनों डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री रहे मौजूद

Sushil Modi Jayanti: पटना में रविवार को सुशील मोदी की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एसके मेमोरियल हॉल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम सहित कई गणमान्य मौजूद थे.

Sushil Modi Jayanti: पटना में रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एसके मेमोरियल हॉल पहुंचे. जहां उन्होंने सुशील कुमार मोदी की तस्वीर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित की और याद किया. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय सहित राज्य के वरिष्ठ नेता, समाजसेवी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Samrat
मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी सीएम और मंगल पांडेय

जेपी आंदोलन की माना जाता है उपज

बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान बना चुके सुशील कुमार मोदी का आज 75वां जयंती है. उनका जन्म 5 जनवरी 1952 को हुआ था. उन्होंने छात्र नेता के रूप में राजनीति की ओर कदम बढ़ाया. इसलिए सुशील कुमार मोदी को जेपी आंदोलन की उपज माना जाता है. उन्होंने अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत 1971 में की थी. जब वे पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की 5 सदस्यीय कैबिनेट के सदस्य चुने गए थे.

Also Read: नीतीश-लालू के बाद अब सुशील मोदी के लिए भारत रत्न की मांग, पटना में कई जगह लगे पोस्टर

सुशील मोदी के राजनीतिक मार्गदर्शक थे के.एन गोविंदाचार्य

1973 में वे महामंत्री बने, जबकि उस समय लालू प्रसाद यादव अध्यक्ष और रविशंकर प्रसाद को संयुक्त सचिव चुना गया था. सुशील मोदी के राजनीतिक मार्गदर्शक के. एन गोविंदाचार्य को कहा जाता है जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सिद्धांतकार और संघ विचारक रहे हैं. गोविंदाचार्य ने कहा था कि सुशील मोदी की खासियत उनकी सादगी, मितव्ययिता, और अनुशासन था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें