Loading election data...

सुशील मोदी ने ‘सारे मोदी चोर हैं’ मामले में दर्ज कराया बयान, कहा कांग्रेस डूबता हुआ जहाज

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में 'सारे मोदी चोर हैं' मामले में आज अपना बयान दर्ज कराया है. बयान दर्ज कराने के बाद उन्होंने कहा की कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है.

By Anand Shekhar | August 26, 2022 4:08 PM

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 2019 में कहा था की ‘सारे मोदी चोर हैं’ इसके बाद भाजपा नेताओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए मानहानि का मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में आज शुक्रवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना के MP-MLA कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है. इसके बाद सुशील मोदी ने कहा की राहुल गांधी ने सिर्फ नरेंद्र मोदी को ही नहीं सारे मोदी चोर हैं कहा था. इसी वजह से उन्होंने खुद को अपमानित महसूस किया था. सुशील मोदी ने कहा की इस मामले में राहुल गांधी जैसे लोगों को सजा होनी चाहिए.

राहुल गांधी ने सभी मोदी को किया अपमानित 

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा की राहुल गांधी के बयान से सिर्फ वो ही अपमानित नहीं हुए थे बल्कि राहुल गांधी ने अपने बयान से देश के सभी मोदी को अपमानित किया था. उन्होंने बताया की इस मामले में राहुल गांधी की एक बार कोर्ट में पेशी हो चुकी है और वो फिलहाल बेल पर बाहर हैं. उन्होंने कहा की राहुल गांधी अपनी कही इस बात से नहीं मुकर सकते हैं की उन्होंने ‘सारे मोदी चोर हैं’ कहा था.

कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज

भाजपा नेता सुशील मोदी ने बताया की जब राहुल गांधी ने कहा था की ‘सारे मोदी चोर हैं’ उसके बाद उन्हें लोगों से कई तरह की बात सुनने को मिली. लोग उनके नाम को लेकर मजाक में कहने लगे थे की ‘सारे मोदी चोर हैं’. इसी वजह से वह अपमानित महसूस करने लगे थे. उन्होंने गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफा देने पर कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और उस डूबते हुए जहाज को छोड़कर एक एक कर लोग चले जाएंगे

Also Read: RJD ने CBI को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, मनोज झा बोले माफी मांगे नहीं तो कार्यकर्ता करेंगे विरोध
वकील ने 45 मिनट तक किया सवाल 

सुशील मोदी ने बताया की राहुल गांधी की वजह से उनकी छवि को छति पहुंची है इसी वजह से उन्होंने मानहानि का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया की आज राहुल गांधी के वकील ने उनसे करीब 45 मिनट तक सवाल किए. उन्होंने उम्मीद जताई है की कोर्ट इस मामले में राहुल गांधी को सजा सुनाएगी.

Next Article

Exit mobile version