भाजपा और जदयू के बीच अरूणाचल का विवाद तूल पकड़ता दिख रहा है. एक तरफ जहां विपक्ष इसे लेकर कटाक्ष कर रहा है. वहीं दोनों दलों के बीच भी अब बयानबाजी तेज होने लगी है. इसी बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व वर्तमान राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने इस मामले को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर भाजपा-जदयू का गठबंधन अटूट है. जदयू के लोगों की भी ऐसी ही राय है कि अरुणाचल में जो हुआ उसका असर बिहार के गठबंधन पर नहीं होगा.
बता दें कि हाल में ही अरुणाचल प्रदेश में जदयू के 6 विधायकों को भाजपा में शामिल कराया गया. जिसके बाद बिहार की राजनीति भी इससे प्रभावित होने लगी. बिहार में एनडीए के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने के कयास लगातार लगाए जाने लगे. इस बीच विपक्षी दल राजद के विधायक तेजप्रताप यादव ने भी भाजपा के उपर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि भाजपा अपने ही साथ वालों को निंगलती है.
वहीं रविवार को आरसीपी सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद दे दिया गया. जिसके बाद उन्होंने अरुणाचल में हुए इस मामले पर अप्रत्यक्ष रूप से अपनी राय रखी थी. आरसीपी सिंह ने कहा “हम किसी को धोखा नहीं देते, साजिश नहीं रचते. हम जिनके साथ रहते हैं पूरी ईमानदारी के साथ रहते हैं.”
JDU के लोगों ने कहा है कि अरुणाचल में जो हुआ उसका असर बिहार के गठबंधन पर नहीं होगा, बिहार के अंदर भाजपा-जदयू का गठबंधन अटूट है। पूरे पांच साल नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार काम करेगी: अरुणाचल प्रदेश में जदयू के छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर सुशील मोदी, भाजपा सांसद pic.twitter.com/3WpF6jKpWt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2020
अब मामले को तूल पकड़ता देख भाजपा सांसद सुशील मोदी ने सबकुछ नार्मल होने की बात सामने रखी है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार,अरुणाचल प्रदेश में जदयू के छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर सुशील मोदी कहा कि ”JDU के लोगों ने कहा है कि अरुणाचल में जो हुआ उसका असर बिहार के गठबंधन पर नहीं होगा, बिहार के अंदर भाजपा-जदयू का गठबंधन अटूट है. पूरे पांच साल नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार काम करेगी.”
Posted By: Thakur Shaktilochan