सुशील मोदी बोले- ‘लिखकर दे रहा हूं बहुत जल्द JDU-RJD का होगा विलय’, जानिए सुमो की बातों में है कितना दम
Bihar Politics: राजद-जदयू के विलय के सवाल पर सुशील मोदी ने कहा कि 'लिखकर दे रहा हूं, लेकिन जो तय है वो होकर रहेगा. जदयू का राजद में विलय होने वाला है'.
Bihar politics: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से बीजेपी और जदयू एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही है. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी के कद्दावर नेता सुशील मोदी ने एक बार फिर से जदयू और राजद पर करारा हमला बोला. राजद-जदयू के विलय के सवाल पर सुशील मोदी ने कहा कि ‘लिखकर दे रहा हूं, लेकिन जो तय है वो होकर रहेगा. जदयू का राजद में विलय होने वाला है’.
‘बहुत जल्द जदयू का राजद में होगा विलय’
महागठबंधन सरकार और सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने कहा कि बहुत जल्द ही जदयू का विलय लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद में हो जाएगा. सुशील मोदी ने दावा करते हुए कहा कि ‘अगर आपको स्टांप पेपर पर लिखवा कर लेना हो तो वे इसके लिए भी तैयार हैं. कहिए तो हम रजिस्ट्री कर देते हैं. लेकिन जो तय है, वह होकर रहेगा. जदयू का विलय राजद में होने वाला है.
विलय नहीं हुआ तो..जदयू होगी साफ
सुशील मोदी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने पहले समाजवादी पार्टी और जनता दल एस को अपने साथ लाने की कोशिश की थी. जिसमें वे पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं. अब यह किया जा रहा है. जदयू का राजद में विलय होकर रहेगा और यह बात निश्चित है. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि अगर जदयू का राजद में विलय नहीं होता है, तो इस बार जदयू बिहार से पूरी तरीके से साफ हो जाएगी. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बात वे हवा में नहीं कह रहे हैं. आप जिस तरह कहिए वे लिख कर और चर्चा कर इसका प्रमाण देने को तैयार हैं.
उपेंद्र कुशवाहा पर साधा निशाना
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी से जब पत्रकारों ने बीजेपी के विधायकों और नेताओं का जदयू के संपर्क में होने को लेकर सवाल पूछा तो सुशील मोदी ने कहा कि इस बात के बारे में उनको कुछ भी पता नहीं है. सुशील मोदी ने उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि लेकिन जो बात हम जान रहे हैं, वो जदयू के नेता नहीं जान रहे हैं. बहुत ही जल्द जदयू का राजद में पूर्ण तरीके से विलय हो जाएगा.
नियुक्ति पत्र वितरण मामले पर भी बोले सुशील मोदी
वहीं, बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे नियुक्ति वितरण कार्यक्रम को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि अभी जो भी नियुक्ति पत्र बिहार सरकार ने बांटे है, उसकी नियुक्ति प्रक्रिया एनडीए सरकार के समय में ही पूरी कर ली गई थी. उर्दू अनुवादकों का चयन भी पहले ही किया जा चुका था. स्वास्थ्य विभाग में जो नियुक्ति पत्र दी गई या भूमि राजस्व विभाग में जो नियुक्ति पत्र दी गई, इन सभी पदों की नियुक्ति प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई थी. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि पुलिस विभाग में भी जिन दस हजार लोगों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना है, उसकी भी चयन प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गयी थी.