14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिवान और बेगूसराय में छह लोगों की संदिग्ध हालात में मौत, परिजन का दावा- शराब पीने के बाद हुए बीमार

बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला लगातार सामने आ रहा है. एक ओर जहां छपरा में जहरीली शराब पी कर मरनेवालों की संख्या 54 के पार हो चुकी है, वहीं आज सुबह सिवान और बेगूसराय से भी संदिग्ध परिस्थति में मौत के मामले सामने आये हैं.

पटना. बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला लगातार सामने आ रहा है. एक ओर जहां छपरा में जहरीली शराब पी कर मरनेवालों की संख्या 54 के पार हो चुकी है, वहीं आज सुबह सिवान और बेगूसराय से भी संदिग्ध परिस्थति में मौत के मामले सामने आये हैं. सिवान में पांच जबकि बेगूसराय में एक लोगों की मौत हो जाने की सूचना है. दोनों जगहों पर जहां पुलिस मौत का कारण बीमारी बता रही है, वहीं परिजनों का दावा है कि मौत शराब पीने के कारण हुई है.

सिवान में पांच की मौत 

जानकारी के अनुसार सिवान में जहरीली शराब से एक चौकीदार समेत पांच लोगों की मौत हो गयी है. मरनेवाले सभी लोग सिवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मस्थान गांव के हैं. मरने वालों में से एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार भी हो चुका है. मृतकों की पहचान ब्रह्मस्थान गांव के वार्ड 14 निवासी बलिराम यादव के पुत्र शंभू यादव, चौकीदार अवध मांझी, फुलेना मांझी के पुत्र अमीर मांझी, स्व. धुरी राय के पुत्र महेश राय और रामायोध्या पंडित के पुत्र राजिंदर पंडित के रूप में हुई है. जिस इलाके में यह घटना हुई है वहां का बॉर्डर छपरा के मशरक से सटा हुआ है. पुलिस प्रशासन अभी इन मौत के कारणों की पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन परिजनों का कहना है कि इन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. मृतक शंभू यादव के भाई सुजीत कुमार ने बताया कि गांव में ही शराब बेची जाती हैं. बुधवार की शाम भाई ने शराब पी थी. गुरुवार दिन तक ठीक थे. रात में खाना खाकर सोए. 

बेगूसराय में एक की मौत 

इधर बेगूसराय से भी दो लोगों के बीमार और एक लोगों की संदिग्ध हालात में मौत की खबर आ रही है. बेगूसराय जिले के तेघरा थाने में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरे का ईलाज चल रहा है. पुलिस प्रशासन ने मौत का कारण बीमारी बताया है, लेकिन परिजनों का दावा है कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. दोनों व्यक्ति ने शराब पी रखी थी और शराब पीने के बाद ही बीमार हुए. इस पूरे मामले की जांच जिला प्रशासन कर रहा है.

छपरा में बढ़ रहा है आंकड़ा

दूसरी ओरसारण जिले में हर घंटे जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा एक-एक कर बढ़ता जा रहा है. जहरीली शराब पीने से अब तक 54 को पार गया है. कई लोगों का इलाज छपरा और पटना के पीएमसीएच में इलाज चल रहा है, जबकि कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. वहीं, शराब कांड में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए SDPO का ट्रांसफर, थानाध्यक्ष और कांस्टेबल को किया सस्पेंड कर दिया है. जांच के लिए SIT बनाई गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें