Bihar News: बिहार के इस बड़े IAS पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, SVU ने दर्ज की प्राथमिकी

Bihar News: स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में आइएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी में संजीव हंस की पत्नी मोना हंस, गुलाब यादव की पत्नी विधान पार्षद अंबिका यादव का भी नाम शामिल किया गया है.

By Anand Shekhar | September 18, 2024 10:41 PM
an image

Bihar News: विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आइएएस अधिकारी संजीव हंस और झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इन दोनों के अलावे प्राथमिकी में दर्जन भर अन्य लोगों को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है. एसवीयू ने यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की अनुशंसा के बाद की है.

एसवीयू ने सरकार से मांगी थी अनुमति

संजीव हंस पर कार्रवाई के लिए एसवीयू ने सरकार से अनुमति मांगी थी. इडी की अनुशंसा के बाद मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी आलोक राज के स्तर पर हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद इन पर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति दी गई. उसके बाद विशेष निगरानी इकाई ने भारतीय दंड संहिता की धारा और पीसी एक्ट 1988 के तहत धारा 61/318ए, 7आर, डब्लू 12आर, डब्लू 13 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

प्राथमिकी में संजीव और गुलाब के अलावे अन्य दर्जन भर नाम

विशेष निगरानी इकाई ने प्राथमिकी में संजीव और गुलाब के साथ ही संजीव की पत्नी मोना हंस, गुलाब की पत्नी अंबिका यादव, सुनील कुमार सिन्हा, गायत्री कुमारी, प्रवीण चौधरी, तरुण राघव, गुरु बाल तेग, लक्ष्मण दास, देविन्द्र सिंह, कमलकांत गुप्ता, सुरेश सिंघला व अन्य को आरोपी बनाया है. इन लोगों के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय की जांच के साथ ही आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला भी चलेगा. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय की सूचनाओं की जांच के लिए बकायदा एक टीम भी गठित कर दी गई है.

जुलाई में टीम ने मारा था छापा

उल्लेखनीय है कि जुलाई महीने में प्रवर्तन निदेशालय की अलग-अलग टीमों ने संजीव हंस और गुलाब यादव के पटना, झंझारपुर समेत 21 स्थानों पर छापा मारा था. इसके बाद पंजाब, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में भी इसी कड़ी में सर्च किया गया था. इस दौरान 13 किलो चांदी, दो किलो सोने के सिक्के 87 लाख नकद, लाखों रुपये मूल्य की विदेशी घडिय़ां समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए थे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: जमीन सर्वे पर लगेगी रोक? पटना हाईकोर्ट पहुंचा मामला

इन काे किया गया है नामजद

  • आइएएस अधिकारी संजीव हंस
  • पूर्व विधायक गुलाब यादव
  • गुलाब यादव की पत्नी और विधान पार्षद अंबिका यादव
  • संजीव हंस की पत्नी- हरलाेविलिन काैर उर्फ माेना हंस
  • महिला वकील
  • एक्स आर्मी मैन के मालिक -सुनील कुमार सिन्हा
  • तरुण राघव, गुरुग्राम के रहने वाले
  • प्रवीण चाैधरी, ठेकदार, मधुबनी के रहने वाले
  • लक्ष्मण दास हंस, संजीव हंस के पिता
  • गुर बालतेज- संजीव के साला
  • सुरेश सिंघला- एसपी सिंघला कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़े
  • कमला कांत गुप्ता- सुरेश सिंघला के समधी
  • देवेंद्र सिंह- आनंद ट्रेडिंग कंपनी से जुड़े
  • अन्य व्यक्ति और कंपनी / फर्म

इस वीडियो को भी देखें: बिहार लैंड सर्वे में घूस लेने वाले कर्मचारी का वीडियो वायरल

Exit mobile version