पटना में मकर संक्रांति पर कूड़ा मुक्त स्थानों से उड़ेगी स्वच्छता की पतंग, 112 स्थानों पर बनेगा सेल्फी कार्नर
पटना नगर निगम की ओर से 14, 15, 26 व 30 जनवरी पर स्वच्छता का संदेश देते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया है. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि शहर वासियों के बीच पहली बार स्वच्छता की पतंग आसमान में नजर आयेगी.
पटना में अलग-अलग इलाके से कचरा प्वाइंट मुक्त जगहों से 14 व 15 जनवरी को स्वच्छता की पतंग उड़ेगी. निगमकर्मियों के साथ लोग वहां से पतंगबाजी करेंगे. साथ ही उन जगहों पर हाथ से बनाये कलरफूल पतंग की प्रदर्शनी लगेगी. इसके अलावा 112 जगहों प सेल्फी स्वच्छता कॉर्नर भी बनाये जायेंगे.
विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का होगा आयोजन
पटना नगर निगम की ओर से 14, 15, 26 व 30 जनवरी पर स्वच्छता का संदेश देते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया है. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि शहर वासियों के बीच पहली बार स्वच्छता की पतंग आसमान में नजर आयेगी. इसके लिए शहर के सभी जीवीपी प्वाइंट की सफाई कर उसका सौदर्यीकरण किया जा रहा है.
प्रत्येक वार्ड पर पांच-पांच हजार रुपये आवंटित
इसके साथ ही सभी अंचलों से चयनित जीवीपी प्वाइंट पर सेल्फी कॉर्नर का भी निर्माण हो रहा है. इससे लोग अपने मोहल्ले को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित होंगे. उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी के लिए प्रत्येक वार्ड पर पांच-पांच हजार रुपये आवंटित की गयी है. नगर आयुक्त ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जायेगा.
112 स्थलों पर बनेगा सेल्फी कॉर्नर
सेल्फी सह स्वच्छता कॉर्नर के लिए सभी अंचलों में 112 स्थलों का चयन किया गया है. इन स्थलों में सेल्फी प्वाइंट के निर्माण के लिए वेस्ट चीजों टायर, लकड़ी अथवा लोहे के स्टैंड एवं पुरानी वस्तुओं का उपयोग किया जायेगा. स्वच्छता कॉर्नर में आइ लव पटना, स्वच्छ पटना, शहर अपना, स्वच्छता है जरूरी जैसे स्लोगन को आइकन के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा.
Also Read: Makar Sankranti 2023: 14 या 15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति ? यहां जानें सही तारीख
रंगोली व पतंगों के जरिये दिया जायेगा स्वच्छता का संदेश
कचरा प्वाइंट मुक्त जगहों पर रंगोली एवं पतंगों के माध्यम से स्वच्छता संदेश दिया जायेगा. इसके साथ ही लोगों के बीच स्वच्छता की पतंग उड़ाने के साथ स्वच्छता की शपथ दिलायी जायेगी. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा के मौके पर जीवीपी स्थलों पर झंडोतोलन के साथ गरीब बच्चों के बीच पुस्तक सामग्री वितरण होगा. 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्वच्छता के साथ निगमकर्मी आधे दिन का उपवास भी रखेंगे.