20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि से प्रारंभ होगी स्वच्छता परिक्रमा, समय सारिणी और रूट चार्ट भी होगा तैयार

पटना नगर निगम के 75 वार्डों को 19 जोन में बांटकर स्वच्छता परिक्रमा अभियान को चलाया जाएगा. एक वार्ड में पांच सेक्टर हैं. स्वच्छता परिक्रमा के दौरान कचरा वाहन के साथ घर-घर टीम जाएगी. यह कचरा का उठाव के साथ गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित भी करेगी.

महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पटना नगर निगम द्वारा स्वच्छता परिक्रमा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. नगर निगम कर्मियों द्वारा आम जनों को शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए विशेष रूप से जन जागरूकता चलाया जाएगा. इस दौरान सफाई कर्मी प्रत्येक सेक्टर में कचरा वाहन के साथ पैदल चलकर स्वच्छता परिक्रमा करेंगे. यह अभियान लगातार 20 दिनों तक चलेगा इस दौरान कचरा उठाने वाले वाहनों की समय सारिणी और रूट चार्ट भी तैयार होगा.

19 जोन में चलाया जाएगा अभियान 

बता दें कि नगर निगम के 75 वार्डों को 19 जोन में बांटकर इस अभियान को पूरे शहर में चलाया जाएगा. एक वार्ड में पांच सेक्टर हैं. प्रत्येक दिन 19 सेक्टर में स्वच्छता परिक्रमा होगी. स्वच्छता परिक्रमा के दौरान कचरा वाहन के साथ घर-घर टीम जाएगी. यह कचरा का उठाव के साथ गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित भी करेगी. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इस अभियान के दौरान कोई घर न छूटे. ढोल नगाड़े के साथ टीम निकलेगी और आम जनों तक नगर निगम के जन जागरूकता अभियान को लोगों तक पहुंचाएगी. इस दौरान लोगों की शिकायतों को दूर किया जाएगा.

होल्डिंग टैक्स का ससमय भुगतान नहीं करने वाले होंगे चिह्नित

पटना नगर निगम को ससमय संपत्ति शुल्क का भुगतान नहीं करने वालों को विशेष रूप से चिह्नित किया जाएगा. ढोल नगाड़ो की टीम के साथ उनके आवास के पास विशेष अभियान चलाया जाएगा. गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा संपत्ति कर नहीं देने वाले 11039 संस्थानों/घरों को 15 दिनों के अंदर टैक्स भुगतान करने का नोटिस भी दिया जा रहा है. इन पर 26.68 करोड़ का बकाया है. इनका ससमय भुगतान नहीं करने पर कुर्की जब्ती की जाएगी.

विशेष टीम द्वारा की जाएगी मॉनिटरिंग

पटना नगर निगम की इस मुहिम को जन – जन तक पहुंचाने के लिए विशेष टीम का भी गठन किया गया है. इसके सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों की निगरानी में सिटी मैनेजर, जोनल एवं सफाई कर्मियों को शामिल किया गया है. ये प्रतिदिन अपने कार्यों की रिपोर्ट को शेयर करेंगे. मुख्यालय स्तर पर नगर आयुक्त द्वारा कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी.

Also Read: पटना के एएन कॉलेज को मिलेगा नगर निगम का भू-खंड, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया आश्वासन
आम नागरिक से नगर निगम की अपील 

पटना नगर निगम द्वारा आम जनों से भी अपील की जाती है कि वह शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें एवं कचरा समय से गाड़ी वाले को दें. इसके साथ ही किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए 155304 पर संपर्क करें. तय समय में उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें