पटना में ठंड बढ़ते ही सज गया सर्दी के कपड़ो का बाजार, देखिए नए कलेक्शन का रेट लिस्ट
पटना के ल्हासा मार्केट में इस बार 50 तिब्बती शरणार्थी परिवार आये है. इसमें कई तो तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं. ये धर्मशाला, देहरादून, मसूरी, दार्जलिंग और कर्नाटक से आये हैं. ये सभी हर साल जाड़े के मौसम में पटना आते हैं.
बिहार के मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण ठंडक महसूस होने लगी है. तापमान में दर्ज हो रही गिरावट के बाद अब शहर में स्वेटर और कंबल का बाजार सजने लगा है. ऐसे में तिब्बती शरणार्थियों द्वारा लगाया जाने वाला ल्हासा मार्केट भी सज गया है. इस बार यह मार्केट पटना हाई कोर्ट के बगल में मजार के पास लगा है. जनवरी तक चलने वाले इस मार्केट में आप सुबह दस बजे से रात दस बजे तक ठंड के कपड़ों की खरीददारी कर सकेंगे.
1970 में वीणा सिनेमा के सामने फुटपाथ से हुई थी शुरुआत
पटना में ल्हासा मार्केट की शुरुआत 1970 में वीणा सिनेमा के सामने फुटपाथ से थी. इसके बाद कृष्णा चौक उसके कुछ साल बाद पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के सामने, फिर फ्रेजर रोड, डाक बंगला चौराहा , गांधी मैदान, बुद्ध मार्ग और पिछले दो साल से पटना हाई कोर्ट मजार परिसर में लगा है.
50 तिब्बती शरणार्थी परिवार ल्हासा मार्केट में आये है
इस बार 50 तिब्बती शरणार्थी परिवार ल्हासा मार्केट में आये है. इसमें कई तो तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं. ये धर्मशाला, देहरादून, मसूरी, दार्जलिंग और कर्नाटक से आये हैं. ये सभी हर साल जाड़े के मौसम में पटना आते हैं. ये लोग गोरियाटोली में किराये के मकान में रह कर लगभग तीन माह तक ऊनी कपड़ों का कारोबार करते हैं. करमा ने बताया कि तिब्बती शरणार्थियों के लिए महफूज जगह है. यहां हम लोग सुरक्षित महसूस करते हैं. इस मुहल्ले बड़े से युवा वर्ग तक सम्मान करते हैं. सांसद रामकृपाल यादव तो हमारे अभिभावक हैं. जब वे वार्ड पाषर्द तभी से उनका स्नेह मिल रहा है. पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, गया, भागलपुर और दरभंगा सहित अन्य बड़े शहरों में भी यह मार्केट लगता है.
फिक्सड रेट पर मिलता है सामान
इस मार्केट में सभी कपड़ों पर फिक्सड रेट रखा गया है. इससे ग्राहक ठगे नहीं जाते हैं. करमा बताते है कि वर्ष 2000 से कपड़ों पर टैग लगना शुरू हुआ. कपड़े में गुणवत्ता होने से दाम फिक्सड हो जाने पर कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ता है.
Also Read: मालिनी अवस्थी की गायकी व पद्ममिनी कोल्हापुरी के डांस से रोशन रहेगा सोनपुर मेला, देशभर से जुटेंगे कलाकार
रेट लिस्ट
-
जैकेट- 650 से लेकर 2000
-
स्वेटर- 650 से लेकर 1600
-
चिटर- 750 से लेकर 1110
-
स्वेट शर्ट -850 से लेकर 1550
-
ट्राउजर्स- 500 से लेकर 680
-
स्टॉल- 250 से लेकर 900
-
ऊनी बंडी-1100 से लेकर 1600
-
ऊनी कुर्ती-1500 से लेकर 2000
-
लेडी स्वेटर- 1100 से लेकर 2000
-
लेडी जैकेट-1200 से लेकर 1600
-
लेडी ब्लेजर-2500 से लेकर 3500
-
बच्चे का जैकेट- 850 से लेकर 1000