Patna News : देर रात बेडरूम में घुस मिठाई दुकान के मालिक की हत्या
बाकरगंज में अपराधियों ने रविवार की देर रात मिठाई दुकान के मालिक अवधेश अग्रवाल की उनके बेडरूम में घुस कर हत्या कर दी. वह मूल रूप से आगरा के रहने वाले थे. पटना में अकेले रहते थे.
संवाददाता, पटना : बाकरगंज में अपराधियों ने रविवार की देर रात मिठाई दुकान के मालिक अवधेश अग्रवाल की उनके बेडरूम में घुस कर हत्या कर दी. घटना रात 12:30 बजे की पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज के इमामबाड़ा के पास उनके घर में हुई. 65 साल के अवधेश अग्रवाल मूल रूप से आगरा के रहने वाले थे. पटना में अकेले रहते थे. खेतान मार्केट के पास उनकी मिठाई की दुकान है. अवधेश चांदी का कारोबार भी करते थे. हत्या करने का शक उनके ही परिचित पर है. चर्चा है कि अवधेश अग्रवाल की हत्या चांदी के कारोबार में पैसे के लेन-देन को लेकर हुई है. हालांकि, पुलिस घटना के कारण के बारे में कुछ भी बताने से मना कर रही है. सूचना मिलने के बाद पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की.
मिठाई की दुकान बंद कर लौटे थे घर
बताया जाता है कि रविवार की रात मिठाई दुकान बंद करने के बाद वह रात करीब 11:30 के बीच में घर पहुंचे. घर पहुंचने के बाद वे अपने बेडरूम में गये. इसी बीच एक-दो लोग उनके बेडरूम में घुस गये और उन्हें दो से तीन गोलियां मार दीं. गोली चलने की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े, तो देखा कि अग्रवाल खून से लथपथ हैं. आनन-फानन में उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. थानेदार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है. अपराधियों की पहचान की जा रही है. हत्या क्यों हुई, इसका भी पता लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है