23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटलीपुत्र विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक संपन्न, शिक्षकों को शिशु देखभाल के लिए मिलेगा अवकाश

पटलीपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति ने सिंडिकेट के सदस्यों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय में चल रही अकादमिक एवं शोध परक गतिविधियों से सब को अवगत कराया. सितंबर मध्य में विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह भी होगा.

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में अब मातृत्व एवं पितृत्व अवकाश एवं शिशु देख भाल अवकाश यूजीसी एवं राज्य सरकार के वित्त विभाग के संकल्पों के अनुसार देय होगा. विवि के कुलपति प्रो आरके सिंह की अध्यक्षता में 13वीं सिंडिकेट की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. कुलपति ने सिंडिकेट के सदस्यों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय में चल रही अकादमिक एवं शोधपरक गतिविधियों से सब को अवगत कराया.

सितंबर मध्य में विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह होगा

कुलपति ने कहा की विश्वविद्यालय की परीक्षा एवं परीक्षा फल ससमय होने के कारण सत्र के नियमित होने की बहुत संभावना है. उन्होंने कहा की सितंबर के पूर्वाद्ध में विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह संपन्न किया जाये जिसमें पीजी एवं यूजी के बच्चों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाये. कुलसचिव डाॅ जितेंद्र कुमार ने सिंडिकेट का संचालन करते हुए सदस्यों के समक्ष आज के प्रस्तावों को रखा जिन्हें सदस्यों ने सर्वानुमति से पारित कर दिया.

प्रस्तावों में महत्वपूर्ण

  • गत सिंडिकेट में लिये गये निर्णयों की संपुष्टि

  • नव नियुक्त शिक्षकों एवं वर्षों से लंबित शिक्षकेत्तर बंधुओं की सेवा संपुष्टि

  • लिएन (ग्रहनाधिकार) पर गये शिक्षकों की छुट्टियों के अनुमोदन की स्वीकृति

  • अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए वैसे आवेदक जो मैट्रिक पास नहीं हैं उन्हें एक मौका पास करने के लिए दिये जाने की अनुमति

  • शिक्षकों की छुट्टियों की स्वीकृति जो अध्यापन या शोध कार्य के लिए किसी अन्य विश्वविद्यालय में गये हुए हैं.

Also Read: तेजस्वी यादव ने कहा गुरुग्राम का मॉल मेरा नहीं, भाजपा नेता ने ही किया था उद्घाटन
बैठक में कौन रहे मौजूद 

बैठक में पूर्व मंत्री एवं सदस्य बिहार विधान परिषद नीरज कुमार, सदस्य बिहार विधान परिषद प्रो राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, राज्य सरकार के उच्च शिक्षा की निदेशक प्रो रेखा कुमारी, सरकार के नामित सदस्य अरुण कुमार, प्रो एनके सिंह, राज्यपाल के नामित सदस्य डाॅ दीपिका गौतम, सरकार के नामित सदस्य प्रतिभा सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो एके नाग, प्रॉक्टर प्रो मनोज कुमार, डीन विज्ञान प्रो रिमझिम शील, डीन मानविकी प्रो नमिता सिंह, सीसीडीसी प्रो मणिबाला, कोकास के प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय, जेडी वीमेंस काॅलेज की प्रिंसिपल प्रो मीरा कुमारी शामिल रहें. इस आशय की जानकारी विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ वीके मंगलम ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें