T20 World Cup 2024: लालू यादव ने अपने अंदाज में दी बधाई, नीतीश व तेजस्वी ने कही ये बात

T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर पूर्व क्रिकेटर और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तक सभी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी अपने अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी है.

By Ashish Jha | June 30, 2024 8:45 AM

T20 World Cup 2024: पटना. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. इस जीत के साथ ही बधाई का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बिहार में जश्न का माहौल है तो वहीं अलग-अलग नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया भी आने लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर पूर्व क्रिकेटर और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तक सभी ने भारतीय क्रिकेट टीम को इस सफलता पर बधाई दी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी अपने अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी है.

मां भारती को गौरवान्वित किया

लालू यादव ने बधाई देते हुए भारत की जीत पर कहा कि 2024 इंडिया का है. Congratulations. वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को मिली जीत पर कहा कि दूसरी बार टी-20 विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को जीत पर बधाई दी है. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत को लेकर सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा कि भारत ने टी 20 विश्वकप जीता. बिहार के उपमुख्यमंभी विजय कुमार सिन्हा ने बधाई में लिखा कि विश्व विजयी भारत. वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक विजय हासिल कर विश्व कप जीतकर टीम भारत ने मां भारती को गौरवान्वित किया है. टीम भारत के समस्त ऊर्जावान खिलाड़ियों को हृदयतल से बधाई एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.

सभी खिलाड़ियों को अनंत शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत की जीत पर बधाई में एक्स पर लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर हार्दिक बधाई. इस जीत पर आज पूरा देश गौरवान्वित है. सभी खिलाड़ियों को अनंत शुभकामनाएं. भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर हार्दिक बधाई. इस जीत पर आज पूरा देश गौरवान्वित है. सभी खिलाड़ियों को अनंत शुभकामनाएं. पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी बधाई दी है. मांझी ने लिखा कि बधाई… हम जीत गए. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि विश्व विजेता भारत. भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. जय हिंद!.

Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां

भारत ने टॉस जीतकर की पहले बल्लेबाजी

शनिवार (29 जून) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 World Cup 2024 फाइनल में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि भारत का प्रदर्शन शुरू में अच्छा नहीं रही. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव 34 रनों तक पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच अच्छी साझेदारी हुई. इसके चलते भारतीय टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाने में कामयाब रही. इस मैच में विराट कोहली ने 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

Next Article

Exit mobile version