वार्षिक खेल उत्सव के पहले दिन टेबुल टेनिस और कैरम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में पांच दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां ने किया.
संवाददाता, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में पांच दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां ने किया. प्राचार्या ने कैरम खेलकर खेल उत्सव की शुरुआत की. उन्होंने छात्राओं से कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन आप इस दौरान टीम वर्क के साथ खुद का आत्मविश्वास भी अर्जित करती हैं. इस खेल उत्सव के पहले दिन प्रथम व द्वितीय वर्ष से टेबुल टेनिस में 10 और कैरम में 46 छात्राओं ने भाग लिया. इस मौके पर महाविद्यालय के समन्वयक विवेक, खेल समिति के सदस्य अपर्णा ज्योति कूजुर, डॉ गुफरान आलम, राजकमल, राजू कुमार, शिक्षकगण और छात्राएं मौजूद थीं. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं के बीच खेल भावना को बढ़ावा देना और विभिन्न खेलों के प्रति उन्हें प्रोत्साहित करना है. खेल उत्सव में टेबुल टेनिस, कैरम, चेस, बैडमिंटन, गोला फेंक, भाला फेंक और 200 मीटर दौड़ जैसे खेल शामिल रहे. पहले दिन में आयोजित प्रतियोगिता के बाद प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां ने छात्राओं में खेल के प्रति उत्साह को देखते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता उनके कौशल को निखारने का अवसर प्रदान करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है