जिले के पांच स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को बांटा गया टैब, उपस्थिति दर्ज कराने की मिली ट्रेनिंग
शिक्षा विभाग की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्कूलों में कक्षा तीन के बच्चों की टैब के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति बनाने का निर्णय लिया गया है
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-08T13-42-07-1024x683.jpeg)
संवाददाता, पटना
शिक्षा विभाग की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्कूलों में कक्षा तीन के बच्चों की टैब के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए फिलहाल जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से पांच स्कूलों के कक्षा तीन के बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति बनायी जायेगी. जिले में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पांच स्कूलों का चयन किया गया है. शनिवार को जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से चयनित किये गये पांच स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टैब बांटने के साथ ही उन्हें ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की ट्रेनिंग दी गयी. मौके पर जिले के दानापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय रूपसपुर, फुलवारीशरीफ के मध्य विद्यालय छतना पिपरा, मनेर के मध्य विद्यालय, बलुआ, बिहटा के प्राथमिक विद्यालय, रामतारी-चैनपुर और गर्दनीबाग अंचल, पटना के प्राथमिक विद्यालय, शेखपुरा, बिंद टोली के प्रधानाध्यापकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमकुम पाठक ने टैब दिया. वहीं अन्य पदाधिकारियों ने प्रधानाध्यापकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर ट्रेनिंग दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इन स्कूलों के केवल कक्षा तीन के बच्चे 10 फरवरी से ऑनलाइन टैब के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करेंगे. यदि प्रोजेक्ट सफल रहा, तो आगे कक्षाओं में भी इसकी शुरुआत की जायेगी. उन्हीं बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी, जिनका नाम इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज है.हर महीने पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद विवरण करना होगा साझा
जिले के चयनित किये गये पांच विद्यालयों के कक्षा तीन के विद्यार्थियों को एक महीने में क्या-क्या पढ़ाया गया, इसका विवरण भी प्रत्येक माह टैब के माध्यम से साझा करना होगा. चयनित स्कूलों के कक्षा तीन के वर्ग शिक्षक प्रतिदिन टैब के माध्यम से बच्चों को उपस्थिति दर्ज करायेंगे और फोटो खींचकर इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करेंगे. चयनित विद्यालयों के कक्षा तीन में अध्ययनरत बच्चों का अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा के परिणाम को वर्ग शिक्षक टैब के माध्यम से एंटर करेंगे. स्कूलों में प्रतिदिन हो रहे चेतना सत्र का फोटो इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर टैब के माध्यम से अपलोड करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है