पटना. इंडिया ताइक्वांडो की ओर से ओडिशा में आयोजित जूनियर व पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों ने खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता मुलाकात की. चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण और चार कांस्य पदक जीते थे. पटना के मंजीत सिंह राठौर ने 78 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. पटना के ही रिशू राज ने 59 किग्रा में, सौम्या सिन्हा ने 63 किग्रा में, चांदनी कुमार ने 42 किग्रा में और राज तिवारी ने 51 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया था. खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को बधाई और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया. खिलाड़ियों के साथ ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सुधीर कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जेपी मेहता, सचिव सौरभ सिंह ने भी खेल मंत्री से मुलाकात की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है