बिहार को विकसित राज्य बनाने का लें संकल्प: सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर दानापुर प्रखंड के लखनी बिगहा महादलित टोला में कहा है कि बिहार को विकसित राज्य बनाने में अपना सहयोग देने का हम सब संकल्प लें
दानापुर प्रखंड के लखनी बिगहा महादलित टोला में बोले सीएम संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर दानापुर प्रखंड के लखनी बिगहा महादलित टोला में कहा है कि बिहार को विकसित राज्य बनाने में अपना सहयोग देने का हम सब संकल्प लें. उन्होंने कहा कि यहां रामाशीष राम ने झंडोत्तोलन किया है, इसे आप सब दिन याद रखियेगा. आप सब आपस में मिल-जुलकर रहिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां 36 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है. यहां जीविका दीदियों के लिए 15 लाख रुपये की लागत से ग्राम संगठन भवन और 10 लाख रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन निर्माण कराया जायेगा. जलजमाव से निजात दिलाने के लिए 50 लाख रुपये की लागत से नाला निर्माण होगा. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त, 2011 से राज्य के सभी महादलित टोलों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर और वर्ष 2012 से गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस झंडोत्तोलन कार्यक्रम में टोले के महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा झंडा फहराया जाता है. मुख्यमंत्री ने वहां अंधापन निवारण के लिए लाभुकों के बीच चश्मा वितरित किया. 37 सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को 17 लाख एक हजार रुपये का सांकेतिक चेक, स्वरोजगार के लिए 121 जीविका के लाभार्थियों को एक करोड़ एक लाख 65 हजार रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत परिवार के कमाऊ सदस्य की हत्या के बाद उनके आश्रित को विकास मित्र के पद के लिए नियोजन पत्र और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजना अंतर्गत आर्थिक हल, युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम के लाभुकों को स्वीकृति पत्र आदि का वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है