6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब से जुड़े लोगों पर करें कठोर कार्रवाई, विधि-व्यवस्था से समझौता नहीं

पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े एवं पुलिस महानिरीक्षक, केंद्रीय प्रक्षेत्र गरिमा मलिक ने कहा है कि विधि-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है और अवैध शराब से जुड़े लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें.

आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने की विधि-व्यवस्था की समीक्षा संवाददाता, पटना, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े एवं पुलिस महानिरीक्षक, केंद्रीय प्रक्षेत्र गरिमा मलिक ने कहा है कि विधि-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है और अवैध शराब से जुड़े लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें. दोनों अधिकारी शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पटना एवं नालंदा जिले के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने जिलाधिकारियों एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को अवैध शराब में संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई करने और शराब का विनष्टीकरण, वाहनों की नीलामी इत्यादि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. भू-माफिया, बालू माफिया, शराब माफिया, मद्य निषेध के संगठित गिरोहों एवं गैरकानूनी आर्थिक गतिविधियों तथा अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को कहा गया है. हर्ष फायरिंग एवं पुलिस बलों पर हमले से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र अनुसंधान कर कठोरता से कार्रवाई करें. एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में ससमय अनुसंधान एवं पीड़ित पक्ष को मुआवजा भुगतान के लिए भी कहा गया है. आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी लगाने के लिए कार्रवाई करें. आम जनता को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करें. सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता के बीच प्रशासन के सकारात्मक कार्यों को जनहित में प्रसारित करें. आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध नियमित तौर पर सघन छापामारी अभियान चलाकर कारवाई करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें