कैंपस : पीजी में भी गलत अंक पत्र जमा कर ले रहे एडमिशन, कॉलेज करें कार्रवाई : पीपीयू
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में सत्र 2024-26 पीजी रेगुलर कोर्स में एडमिशन के दौरान स्टूडेंट्स द्वारा गलत अंक पत्र दिया जा रहा है.
संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में सत्र 2024-26 पीजी रेगुलर कोर्स में एडमिशन के दौरान स्टूडेंट्स द्वारा गलत अंक पत्र दिया जा रहा है. यूनिवर्सिटी को कई जगहों से गड़बड़ी करने की जानकारी मिली है. इस संबंध में यूनिवर्सिटी ने सभी प्राचार्य व पीजी हेड को पत्र जारी कर कहा कि कई जगहों से ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि कुछ विद्यार्थियों द्वारा अपने अंकों में फर्जीवाड़ा करके एडमिशन लेने का प्रयास किया जा रहा है. इस कारण एडमिशन के दौरान सही प्रमाणपत्रों की जांच के बाद ही एडमिशन लें. यदि गलत अंक पाया गया, तो ऐसे स्टूडेंट्स का एडमिशन रद्द कर कार्रवाई करें. इसकी जानकारी विवि को भी दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है