Loading election data...

कमर से पिस्टल निकाल पहले बट से मार सिर फोड़ा, फिर कहा…पुलिस हैं यहीं ठोक देंगे…

गांधी मैदान थाना क्षेत्र में सादे लिबास में बाइक पर सवार दो कथित पुलिसकर्मियों ने एक युवक के साथ पहले जमकर मारपीट की, फिर एक ने कमर से पिस्टल निकाल बट से सिर फोड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 8:58 PM

– गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एसएसपी कार्यालय के सामने की घटना

बाइक सवार दो युवक ने की मारपीट, पुलिस का लगा था नंबर प्लेट

– फोटो- पिस्टल दिखाता युवक और घायल सिकंदर यादव

संवाददाता, पटना

गांधी मैदान थाना क्षेत्र में सादे लिबास में बाइक पर सवार दो कथित पुलिसकर्मियों ने एक युवक के साथ पहले जमकर मारपीट की, फिर एक ने कमर से पिस्टल निकाल बट से सिर फोड़ दिया. यही नहीं पिस्टल तान यह भी कहा कि पुलिस हैं, यहीं ठोक देंगे…इतना कहने के बाद दोनों फरार हो गये. बाइक पर पुलिस का नंबर प्लेट लगा था. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो मौके पर मौजूद एक युवक ने बना लिया. दोनों युवक ने हेलमेट भी नहीं पहना था. घटना के बाद जब मौके पर भीड़ लगने लगी तो दोनों बाइक सवार युवक फरार हो गये. पिस्टल के बट से पिटाई के बाद पाटलिपुत्र का रहने वाला सिकंदर यादव लहूलुहान हो गया. घटना शनिवार की रात की है, जिसके बाद रविवार को घायल युवक ने थाने में दोनों अज्ञात युवक के खिलाफ आवेदन दिया है. सिकंदर ने बताया कि जब थाने में पुलिस से कहा कि पिस्टल से मारने वाला पुलिस वाला था और बाइक पर पुलिस का नंबर प्लेट लिखा था, तो थाने की पुलिस ने कहा कि वह पुलिस वाला नहीं था. पीड़ित ने थाने पर घटना की जांच करने के बजाय लीपापोती करने का भी आरोप लगाया है.

वीडियो में कमर से पिस्टल निकालते और पीटते दिखाई दे रहे दो युवक :

घटना के वीडियो में ब्लू रंग की अपाची पर दो युवक सवार है. दोनों टीशर्ट पहने हुए है. दोनों युवक पहले सिकंदर यादव व उसके साथ एक युवक के साथ गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद बाइक सवार पीले रंग की टी-शर्ट वाला युवक बाइक से उतरा और कमर से पिस्टल निकाल बट से सिकंदर के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. इसके बाद पिस्टल लहराने लगा. वीडियो में जब एक कार सवार व अन्य लोग वहां पर जुट गये तो दोनों युवक भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version